Khabarwala 24 News New Delhi : World Strongest Country दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की सैन्य शक्तियों की रैंकिंग को लेकर साल 2025 के लिए ग्लोबल फायरपावर ने अपनी नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 145 देशों को शामिल किया गया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सैन्य शक्ति की यह रैंकिंग सैन्य इकाइयों की संख्या, वित्तीय स्थिति, रसद क्षमता और भूगोल जैसी श्रेणियों जैसे विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए वैश्विक स्तर पर देशों की सैन्य क्षमता का मूल्यांकन करती है। इस रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। अमेरिका, रूस और चीन लगातार शीर्ष स्थानों पर बने हुए हैं। इन देशों की सैन्य ताकत को वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण माना जाता है और यह रैंकिंग इन देशों की सैन्य क्षमताओं को सटीक रूप से दर्शाती है।
सैन्य शक्ति में कौन ताकतवर (World Strongest Country)
अमेरिका पहले स्थान पर, रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर है। इन देशों में सैन्य ताकत के मामले में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, जो दर्शाता है कि ये देश वैश्विक सैन्य शक्ति में अपना स्थान बनाए रखने में सक्षम हैं। तो वहीं अगर हम भारत की बात करें तो, इस बार चौथा स्थान हासिल किया है।
इसके अलावा, बतातें चलें कि, 2024 की रैंकिंग की तरह इस साल भी इन दोनों देशों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो दर्शाता है कि भारत और दक्षिण कोरिया सैन्य क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूती से बनाए हुए हैं।
पाकिस्तान टॉप-10 से बाहर (World Strongest Country)
इसके अलावा, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, तुर्की और इटली क्रमशः सैन्य शक्ति रैंकिंग में छठे से दसवें स्थान पर हैं। ब्रिटेन 6वें, फ्रांस 7वें, जापान 4वें, तुर्की 9वें और इटली 10वें स्थान पर है। अगर हम भारत के पड़ोसी और कट्टर दुश्मन पाकिस्तान की बात करें तो इसकी रैंकिंग टॉप-10 से बाहर हो गई है। इसको इस रैंकिंग में 12वां स्थान मिला है। तो वहीं, पिछले साल वह 9वें स्थान पर था, लेकिन इस साल पाकिस्तान को तीन पायदान का नुकसान हुआ है। यह गिरावट पाकिस्तान के सैन्य संसाधनों और क्षमताओं में कुछ बदलावों का संकेत देती है। ऑस्ट्रेलिया और यूक्रेन भी रैंकिंग में नीचे आए हैं।