Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश के कई राज्यों में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है। आगामी दिनों के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
गुजरात और महाराष्ट्र की बात करें तो यहां लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है। घर से लेकर दुकान तक में बारिश का पानी घुस चुका है। मौसम विभाग ने 29 जुलाई को राजस्थान, गुजरात, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और महाराष्ट्र भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में बीते दो दिन से हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज दिल्ली में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, 30 जुलाई से 1 अगस्त तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है। आईएमडी के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक 29 जुलाई यानी सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 दिन बाद प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश होने के संकेत दिए है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से और तराई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं मंगलवार से उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। यूपी में बारिश का सिलसिला थमने से उमस भरी गर्मी होने लगी है। इस गर्मी की वजह से सभी वर्ग के लोग बेहद परेशान हैं।
इन जिलों में बारिश की संभावना (Weather)
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, झांसी, इटावा, औरैया, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बांदा और चित्रकूट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बदायूं, ललितपुर, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, प्रयागराज, चंदौली और बलरामपुर में हल्की बारिश की संभावना है.
मॉनसून एक्टिव होगा (Weather)
उत्तर प्रदेश में अगले चार से पांच दिन तक अधिकांश हिस्सों में मॉनसून एक्टिव होगा। मौसम विभाग के अनुसार 2 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश के साथ गरज के साथ छीटें पड़ने की उम्मीद है।
गरज-चमक के साथ होगी बारिश की उम्मीद (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। अगले महीने की 2 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं 3 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
राजधानी लखनऊ में रविवार को आसमान में छिटपुट बादलों के बीच अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री की गिरावट रही लेकिन दोपहर बाद की तीखी धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया। रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर घटकर महज 4.7 डिग्री रह गया। प्रदेश में अगले कुछ दिन में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने से अच्छी बारिश के संकेत हैं।
कैसा रहेगा देश के मौसम का हाल (Weather)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है। वहीं केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश की संभावना है।