CLOSE AD

Weather Today दिल्ली में उमस से परेशान दिल्लीवासी, यूपी-बिहार में बरस रहे बादल , जानिए आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हुई बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिलाई, जिससे दिनभर मौसम खुशनुमा बना रहा। हालांकि जैसे-जैसे रात हुई, नमी फिर से बढ़ गई और राजधानी में उमस लौट आई। उधर, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में भी तेज बारिश ने लोगों को तपती गर्मी से राहत दी। मौसम विभाग ने आज दिल्ली और आसपास के राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। आइए जानते हैं अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी (Weather Today)

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है, जिसकी वजह से आज भी मौसम विभाग ने राजधानी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। इसलिए अगर आप आज घर से बाहर निकल रहे हैं, तो ट्रैफिक अपडेट लेकर ही निकलें। वहीं आज राजधानी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है।

दिल्लीवासी यह रखे ध्यान (Weather Today)

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (NCAP), यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (SCAP) और रायलसीमा के कई हिस्सों में 7 से 11 जुलाई तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले स्थानों से बचें, धातु की वस्तुओं से दूर रहें, और बिजली चमकने के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें।

यूपी में थमता जा रहा झमाझम बारिश का सिलसिला (Weather Today)

उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे बारिश में कमी देखने को मिल रही है। साथ ही जहां कही भी बारिश हो रही है, वहां बहुत तगड़ी बारिश नहीं हो रही है, जिसकी वजह से उमस बढ़ती जा रही है। प्रदेश के 9 जुलाई के बाद से प्रदेश में कुछ स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना है। साथ ही 11 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला भी थम जाएगा। फिलहाल भीषण गर्मी की जगह लोगों को उमस ने परेशान किया है। 8 जुलाई को कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

यूपी के इन जनपदों में बारिश (Weather Today)

मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।

यूपी के इन जनपदों में चमकेगी बिजली (Weather Today)

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और गौतमबुद्ध नगर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

यूपी में थमेगा बारिश का सिलसिला (Weather Today)

इसके अलावा संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश में 10 जुलाई से बारिश का दायरा थम जाएगा। प्रदेश में 13 जुलाई तक कुछ ही स्थानों पर बारिश होने की संभावना है, जबकि 11 जुलाई से कहीं भी भारी बारिश के आसार नहीं है। वहीं सोमवार को मुरादाबाद में 32.2 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। उरई में 8.8 मिमी, हरदोई में 3 मिमी, अलीगढ़ में 0.6 मिमी, शाहजहांपुर में 2.8 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.4℃ और 28.9℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

झारखंड में बारी बारिश (Weather Today)

झारखंड में भारी बारिश से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। कई लोगों के घर में भी पानी घुस गया है। रांची के नदी – नाले और डैम सहित सभी जल स्रोत लबालब भर गए हैं। इसके अलावा राज्य में कई जगह पुल-पुलिया और डायवर्सन बह गए हैं।

राजस्थान में मानसून ने ली करवट (Weather Today)

राजस्थान के मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है। इस मानसून सीजन में राज्य में अब तक सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। 1 जून से 6 जुलाई तक कुल 178.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस अवधि में सामान्य औसत बारिश 78.4 मिमी ही मानी जाती है। सोमवार को कोटा, जयपुर और बीकानेर संभाग के कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार से राज्य में भारी बारिश के एक और दौर की चेतावनी जारी की है।

राजस्थान में यहां हुई जोरदार बारिश (Weather Today )

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान बारां जिले के छीपाबड़ौद में 52 मिमी बारिश हुई, जो सबसे अधिक थी। इसके अलावा अटरू में 22 मिमी, कोटा के कानवास में 17 मिमी, चूरू के रतनगढ़ में 15 मिमी, जयपुर के फुलेरा में 29 मिमी, पावटा में 47 मिमी, दूदू में 23 मिमी, नरैना में 20 मिमी, बीकानेर में 33 मिमी, सवाई माधोपुर के खंडार में 23 मिमी, शहर में 19 मिमी और अलवर के कोटकासिम में 19 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

राजस्थान में कल कैसा रहा पारा

सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो श्रीगंगानगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के अधिकतर हिस्सों में हवा में नमी का स्तर 60 से 100 प्रतिशत के बीच बना रहा, जिससे उमस महसूस की गई। राज्य के कई शहरों में अधिकतम तापमान 31 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

कोटा और उदयपुर संभागों में आज मंगलवार से 10 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बुधवार को कोटा संभाग के एक-दो स्थानों पर अतिभारी बारिश की आशंका जताई गई है। दूसरी ओर, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में बारिश कम होगी, जबकि बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।

बिहार में धीमी पड़ी बारिश

बिहार में मानसून की रफ्तार कुछ मंद पड़ गई है। जिससे बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। इस दौरान कहीं बारिश हो रही है और कहीं मौसम शुष्क बना हुआ है। बीते 24 घंटों में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिला। इस अवधि में दक्षिण और उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। शेष जिलों में बादल मेहरबान नहीं हुए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश का मौसम बरकरार रहने की संभावना है। हालांकि तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

बिहार में आज मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान गया, नवादा, जमुई, बाकां, भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है। बिहार में आज अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।

बिहार में आने वाले दिनों में मौसम का हाल

आईएमडी के अनुसार बिहार में 8 से 11 जुलाई के बीच उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार के जिलों पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और दरभंगा आदि में अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं 9, 10 और 12 जुलाई को उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों कटिहार, अररिया, मधेपुरा और भागलपुर आदि में गरज-चमक के साथ बारिश और मेघर्जन का अलर्ट जारी किया गया है। कैमूर, गया, नवादा, जमुई, बांका, किशनगंज, चंपारण और अररिया में 11 जुलाई तक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन सभी इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

नैनीताल, चंपावत समेत 4 जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड का मौसम 8 जुलाई 2025: उत्तराखंड के नैनीताल,चंपावत, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी गलत चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। देहरादून में सोमवार को दिनभर बादलों की आंख-मिचौली चलती रही। देर शाम से घने बादल छा गए और रात के समय बारिश का दौर शुरू हो गया जो सुबह तक चलता रहा। रात भर हुई बारिश के कारण शहर भर में जल भराव हो गया। तो वहीं नदी नालों का जलस्तर बढ़ने के कारण किनारे पर रहने वाले लोग दहशत में आ गए।

देहरादून में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार देहरादून और आसपास के क्षेत्र में आज भी बौछारें पड़ सकती हैं। बारिश के करण देहरादून के तापमान में भी गिरावट आई है। आज भी देहरादून में एक से दो दौर तेज बारिश का होने का अनुमान है। उधर केदार घाटी में मूसलाधार बारिश के चलते सोमवार को 5 घंटे यात्रा ठप रही। सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने के कारण गौरीकुंड हाईवे बाधित हो गया। लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे से मलबा हटाया जा सका। जिसके बाद सोनप्रयाग से तीर्थ यात्रियों को धाम के लिए भेजा गया।

बदरीनाथ हाईवे भी सिरोंबगड़ में भूस्खलन

वही बदरीनाथ हाईवे भी सिरोंबगड़ में भूस्खलन होने के कारण 3 घंटे रास्ता बाधित रहा। वही पिथौरागढ़ के तहसीलों में बिना बारिश के चट्टाने दरक रही हैं। सोमवार को विशाल चट्टान धड़कने से बांसवाड़ा और जिप्ति मोटरमार्ग बाधित हो गया। जिसके कारण दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं। वहीं लिलम के पास पैदल मार्ग ध्वस्त होने के कारण तीन गांव का संपर्क टूट गया है।

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। वहीं अन्य जिलों में भी गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

8-13 जुलाई तक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 8 से 13 जुलाई के बीच उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News