Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today दिल्ली-एनसीआर समेत करीब पूरा उत्तर भारत इस वक्त गर्मी से परेशान है। राजधानी दिल्ली में तो आलम ऐसा है कि तपन की वजह से पंखे से भी गर्म हवा आ रही है। गर्मी से तड़प रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए आज राहत वाला मौसम रहने वाला है। मौसम विभाग ने आज दिन में लू के साथ ही हल्की बारिश की भी चेतावनी जारी की है। वहीं उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने वहां 17 जून तक बरसात होने का पूर्वानुमान जारी किया है। आइए जानते हैं देश के अन्य हिस्सों का हाल
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम? (Weather Today)
राजधानी दिल्ली में आज भले ही हल्की बारिश हो, लेकिन इससे तापमान में कुछ खास अंतर नहीं पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान २७ डिग्री तक जा सकता है। वहीं शाम होते-होते राजधानी के कुछ हिस्सों में बरसात भी हो सकती है। हालांकि इस सप्ताह में बचे हुए दिनों में लू वाली स्थिति ही बनी रहेगी।
यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू से जूझ रही जनता के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 14 जून से उत्तर प्रदेश में वर्षा गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है, जिसके चलते लू की परिस्थितियों में शिथिलता आ सकती है। 13 जून को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं लू और बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है।
यूपी में इन जनपदों में लू का अलर्ट (Weather Today)
मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी और उसके आसपास के इलाकों में उष्ण लहर लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर के आसपास के इलाकों में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के इन जिलों में बादल गरजने के साथ तेज हवा (Weather Today)
इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर नगर में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है। साथ ही बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है।
धीरे धीरे मिलेगी राहत (Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में कोई प्रभावी मौसम तंत्र सक्रिय नहीं है। इसके चलते अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। विकिरणीय और संवेदी ऊष्मन के कारण अधिकतम ही नहीं, बल्कि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से काफी ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही, सामान्य से अधिक आर्द्रता के चलते हीट इंडेक्स यानी “फील लाइक टेम्परेचर” वास्तविक तापमान से कहीं अधिक महसूस किया जा रहा है।
विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, जबकि पूर्वी यूपी के लखनऊ व कानपुर में 12 जून को भीषण लू की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 जून तक लू एवं उष्ण रात्रि की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, 14 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश में वर्षा गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के साथ यह स्थिति कुछ हद तक सामान्य होने लगेगी और धीरे-धीरे राहत की यह प्रक्रिया पश्चिमी यूपी तक पहुंचेगी।
आज कहां- कहां बारिश का अनुमान (Weather Today)
मौसम विभाग ने आज केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और रायलसीमा में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान की संभावना जताई है। इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है।
राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में गर्मी के और बढ़ने से तापमान में इजाफा हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार जोधपुर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी आगामी दो दिनों तक लू चलने की संभावना है। हालांकि जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी १५ जून को दोपहर बाद आंधी चलने व हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
बिहार में आंधी बारिश की चेतावनी
बिहार में भयानक गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम को लेकर आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में बिजली गिरने के साथ, गरज-चमक, बारिश और तेज हवाओं की संभावना को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इससे गर्मी का असर कम करने में मदद मिल सकती है।
आज यहां आएगी बारिश
येलो अलर्ट वाले जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में पटना, गया, नालंदा, वैशाली, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, नवादा, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, अरवल, सारण, सिवान, गोपालगंज, बक्सर और कैमूर शामिल हैं।
इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
उत्तर और पूर्वी बिहार के 14 जिलों को कल, यानी शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है, जहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने, बिजली गिरने और गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा और मधुबनी शामिल हैं।