Khabarwala 24 News New Delhi: Weather मॉनसूनी बारिश का दौर इस बार थमने का नाम नहीं ले रहा। चाहे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हो या फिर राजस्थान, एमपी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, सभी जगह जमकर बरसात का दौर जारी है।देश की राजधानी के मौसम पर गौर करें तो मंगलवार को लंबे समय बाद दिन में तेज धूप निकली। हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई।
मध्यम बारिश और मेघगर्जन के साथ बरसात (Weather)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, आज भी शहर के आसमान में आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। हालांकि, हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन के साथ बरसात का अनुमान है। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अगले दो दिनों तक येलो अलर्ट लागू रहेगा। दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आज बारिश के आसार हैं।
कैसा रहेगा दिल्ली में आज मौसम (Weather)
दिल्ली में आज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 88 रहा जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज आता है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश का पूर्वानुमान है।
कैसा रहेगा यूपी में मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों में गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार से प्रदेश भर में बारिश की फिर से शुरुआत हो सकती हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना हैं।
जबकि 6 सितंबर को भारी बारिश हो सकती हैं। मंगलवार को प्रदेश में तापमान में उछाल देखने को मिला। सबसे गर्म बस्ती रहा जहां का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि पश्चिम यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बुधवार से मॉनसून दुबारा एक्टिव हो रहा है। जिसकी वजह से बारिश का दायरा बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक हल्की से माध्यम बारिश की संभावना है।
इन जिलों में आज बारिश की संभावना (Weather)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, महराजगंज, पीलीभीत,सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली और रामपुर में बारिश होने के आसार जताए हैं।
इसके साथ ही सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, शामली, बिजनौर, रामपुर और संभल में भी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, कासगंज, बदायूं, एटा, लखनऊ, रायबरेली, बलिया, गाजीपुर, मऊ, गोरखपुर, वाराणसी, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी समेत लगभग सभी जिलों में बारिश होने के संभावना है।
हिमाचल में बारिश का येलो अलर्ट (Weather)
हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश के आसार हैं। राज्य में बीते कुछ दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। स्थानीय मौसम विभाग ने आज भी राज्य के अलग-अलग स्थानों पर आंधी और आकाशीय बिजली को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मंगलवार को भी राज्य में बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पांच और 707 सहित कुल 78 सड़कें बंद कर दी गईं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने इस बात की जानकारी दी है। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। 90 मिमी की रिकॉर्ड वर्षा के साथ बालद्वारा राज्य का सबसे अधिक बारिश वाला स्थान रहा। राजधानी शिमला में भारी बारिश का अनुमान है।
राजस्थान में बारिश का अलर्ट (Weather)
राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में कई जगह भारी बारिश हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बरसात के आसार जताए हैं। मौसम केंद्र ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर बारिश के आसार हैं। उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी बरसात हुई।
गंगानगर, सिरोही, सीकर राजसमंद, जालोर, झालावाड़ और नागौर में हल्की से मध्यम बरसात का पूर्वानुमान है। जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह राज्य में बारिश जारी रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आगामी चार से पांच दिनों तक राज्य के दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
कैसा रहेगा बिहार में मौसम (Weather)
बिहार में इस बार मॉनसून एक्टिव रहने के बाद भी उस तरह से बारिश का दौर नजर नहीं आया, जैसी उम्मीद की जा रही थी। राज्य के पश्चिमी और उत्तरी समेत अलग-अलग इलाकों में कहीं-कहीं आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। बिहार में इस साल सामान्य से भी कम बारिश दर्ज हुई है।