Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को फिर से चिपचिपी गर्मी का एहसास हुआ। हालांकि मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली के लोगों को झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली में हल्की और असम, मेघालय और त्रिपुरा में बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं आज केरल में मूसलाधार और लक्षद्वीप में अति भारी वर्षा की भी उम्मीद जताई है।
बारिश के दिल्ली में आज आसार (Weather)
राजधानी दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिन की शुरुआत रिमझिम बारिश के साथ हो सकती है। हालांकि पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक राजधानी में रिमझिम बारिश होने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगा। इसी क्रम में 22 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। राजधानी लखनऊ, बस्ती, गोंडा समेत कई इलाकों में बुधवार से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 30 से ज्यादा जिलों में बारिश की उम्मीद है। वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश में ठीकठाक बारिश हो सकती है।
इन जनपदों में आज बारिश का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर और प्रतापगढ़ जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज और आसपास के क्षेत्र भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। वहीं 23 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
गरज-चमक के साथ बारिश के आसार (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार 23 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 24 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 25 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दिन भी दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की उम्मीद है।
बिहार में बारिश (Weather)
बिहार में भी आज मौसम बारिशमय होने वाला है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 35 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। ढ्ढरूष्ठ के अनुसार आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज. सिवान, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, गया, बेगूसराय, नवादा, लखीसराय और पटना में अच्छी बारिश हो सकती है।
राजस्थान में बारिश की चेतावनी (Weather)
राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पूर्वी हिस्सों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
कैसा रहेगा पहाड़ों पर मौसम? (Weather)
उत्तराखंड में इस समय मानसून सक्रिय है और कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अगर आप उत्तराखंड की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यात्रा करने से पहले मौसम का पूर्वानुमान जरूर देखें और सुरक्षा के सभी उपाय करें। बता दें कि मौसम विभाग ने आज बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा,नैनीताल, और चंपावत में बारिश की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने सप्ताह के दौरान उत्तराखंड, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की से मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी की है।