Khabarwala 24 News New Delhi: Weather बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के क्षेत्र के सोमवार को ओडिशा में पुरी के पास तट से टकराने के बाद राज्य सरकार ने उन तटीय जिलों में राहत एवं बचाव अभियान के लिए कमर कस ली है, जिनके इस मौसम प्रणाली से प्रभावित होने की आशंका है।
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि गहरे दबाव का क्षेत्र किसी निम्न दबाव क्षेत्र का अधिक तीव्र चरण होता है और यह अमूमन चक्रवाती तूफान के पहले बनता है। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल (Weather)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान संबंधी आंकड़ों के अनुसार, दिन में आर्द्रता 92 प्रतिशत से 75 प्रतिशत के बीच रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 117 दर्ज किया गया, जो मध्य श्रेणी में आता है।
छाए रहेंगे बादल (Weather)
आईएमडी ने मंगलवार को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अगले तीन दिन बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ही ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे लोगों को गर्मी और उसम से राहत मिल सकती है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में मानसून जून से ही मेहरबान है। जून में मानसून की दस्तक के साथ यूपी के विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण यूपी में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। लखनऊ और अन्य कई शहरों में भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या सामने आ रही हैं। मिनटों की बारिश में कई गांव और शहर पानी-पानी हो रहे हैं। लेकिन इन जिलों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और हल्की ठंडक का भी एहसास होने लगा है
। बता दें कि सोमवार को यूपी का राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बारिश से लखनऊ के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम ठंडा हो गया। इसी क्रम में मौसम विभाग ने आज भी यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी तो वहीं कुछ जिलों में तेज झमाझम बारिश की उम्मीद है।
बारिश का यूपी के इन जिलों में अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने यूपी के सोनभद्र, ललितपुर, झांसी, महोबा, कौशांबी, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, आगरा और कांशीराम नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में घने बादल छाए रहेंगे और झमाझम बारिश होगी। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, महामाया नगर, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, गाजीपुर, सहारनपुर, गाजियाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, अमरोहा, हापुड़, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, आजमगढ़, बस्ती, अयोध्या, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव और खीरी में बिजली गिरने की आशंका के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी तो वहीं कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है।
यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather)
आईएमडी की वेदर रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में कल यानी 11 सितंबर को फतेहपुर, बांदा, प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, आगरा, अमेठी, रायबरेली,सुल्तानपुर, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में भारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश की इन 21 राज्यों में संभावना (Weather)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आईएमडी ने कई राज्यों में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आईएमडी ने राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीगसगढ़, गोवा, गुजरात, झारखंड, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।