Khabarwala 24 News New Delhi: Weather उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के अधिकतर हिस्सों में अगस्त माह की शुरुआत से ही मॉनसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय है। दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, असम, बंगाल समेत विभिन्न राज्यों में हल्की से मध्यम तो कई स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।
मौसम विभाग (IMD) ने आज, 8 अगस्त को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, गुजरात, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए भी मौसम विभाग का येलो अलर्ट है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather)
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो 8 अगस्त को सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 11 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
यूपी में मॉनसून के एक्टिव होने के बाद कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश में 8 अगस्त यानी गुरुवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद जिले में भारी बारिश होने के आसार है। इसके साथ ही बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, अमरोहा, रामपुर और बरेली जिले में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला आने वाले 48 घंटे तक जारी रहने वाला है। यूपी में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद (Weather)
इसके साथ ही पीलीभीत, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है। IMD ने 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 9 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। इस अवधि में पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।
इसी तरह 10 और 11 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। दोनों ही दिन दोनों हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 12 और 13 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। कहीं कहीं पर भारी बारिश होने के भी आसार है।
गुजरात के बारिश की चेतावनी (Weather)
मौसम विभाग ने गुजरात में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.गुजरात के विभिन्न जिलों में बीते 2 दिन में बारिश से सामान्य राहत के बाद अब 8 अगस्त से फिर आने वाले तीन दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी है। IMD ने गुजरात में अगले तीन दिन के लिए थंडर स्टॉर्म की वॉर्निंग दी है। इसके साथ में मछुवारों के लिए अगले पांच दिन तक समुद्र में नहीं जाने का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में बारिश का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने आज बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर , मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, सिवान, गोपालगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार समेत कई जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
उत्तराखंड में बारिश की उम्मीद (Weather)
IMD ने उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी में 8 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।
भारी बारिश की इन राज्यों में चेतावनी (Weather)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 8 और 9 अगस्त को बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघायल और ओडिशा,पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 8 अगस्त को छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण , गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
जबकि पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।