Khabarwala 24 News New Delhi: Weather मौसम विभाग के अनुसार, देश के पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज के साथ बिजली चमकने की घटना देखने को मिल सकती है। इन राज्यों के कुछ इलाकों में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। पिछले कुछ दिनों में इन राज्यों के कुछ इलाकों में तेज बारिश भी देखने को मिली है।
बारिश की संभावना (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गरज के साथ हल्की से तेज बारिश की उम्मीद है। कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। जिन इलाकों में बारिश की उम्मीद जताई गई है, उसमें कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, लखनऊ, झांसी, फतेहपुर, मिर्जापुर, उन्नाव, सोनभद्र, चंदौली शामिल हैं।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी बारिश होने वाली है. बारिश की वजह से सर्दी बढ़ने की बात भी कही जा रही है।
बिजली चमकने के साथ तेज हवा (Weather)
स्काईमेट वेटर की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा से सटे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। इस दौरान गरज और बिजली चमकने की घटना के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
पश्चिमी हिमालय वाले इलाकों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से इन इलाकों में बर्फबारी की शुरुआत हुई है। श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग समेत जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
दक्षिण भारत में बदला मौसम (Weather)
दक्षिण भारत में भी मौसम बदलने लगा है। केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है। केरल में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। 9 जिलों में अधिकतम तापमान की वजह से यलो अलर्ट जारी हुआ है।
कोच्चि जैसे जिलों में तापमान 38 डिग्री तक गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी भारत के राज्यों में तापमान में इजाफा होते हुए देखा जा सकता है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बादल छाए रह सकते हैं। मगर अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री तक हो सकता है, जबकि न्यूनतम 25 डिग्री तक रहने वाला है। पुडुचेरी और कराइकल में मौसम सूखा रहने वाला है।