Khabarwala 24 News New Delhi: Weather पहाड़ों पर बर्फबारी तो कुछ राज्यों में हीटवेव का दौर चल रहा है। वहीं कुछ राज्य अत्यधिक बारिश से जूझ रहे हैं। मार्च के महीने में देशभर में तरह-तरह के मौसम के रंग नजर आ रहे हैं लेकिन आज यानी 13 मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर इलाकों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। इससे लू वाले इलाकों को राहत मिलेगी। वहीं, दिल्ली को भी दिनभर की गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन पहाड़ों पर बर्फबारी अभी जारी रहने वाली है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
राजधानी दिल्ली के मौसम की बात की जाए तो मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा रात में बूंदाबांदी की संभावना है। इसके अलावा आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और दिन के वक्त तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि इसके बाद मौसम में सुधार के साथ बारिश की संभावना बन रही है। ये सिलसिला 15 मार्च तक रह सकता है और तापमान में कुछ गिरावट की भी संभावना है।
यूपी में छोटी होली पर कैसा रहेगा मौसम? (Weather)
यूपी में मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, एनसीआर में मौसम एक बार फिर अपना मिजाज बदलने वाला है। झांसी में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। झांसी में सबसे गर्म दिन रहा है। यूपी में आज से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। आने वाले 2 से 3 दिन बारिश का अलर्ट है। गुरुवार से प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। तेज हवाओं और बारिश की बूंदों से राहत मिलने की संभावना है।
यूपी में हल्की बारिश की संभावना (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक 13 मार्च को यूपी में पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। आज पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा 14, 15 और 16 मार्च को भी पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश के छींटे पड़ सकते हैं। 15 मार्च को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य बना रहेगा।
कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट (Weather)
गुरुवार को अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में तेज हवा का भी अलर्ट भी है। पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड़ और औरैया जिले में बादल गरजेंगे और बिजली चमकने के भी आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। इसी तरह बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।
यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम (Weather)
14 तारीख को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है। वहीं 14 मार्च से प्रदेश में तेज हवा का सिलसिला पूरी तरह से थम जाएगा। पश्चिमी यूपी और कानपुर मंडल समेत कुछ इलाकों में आंधी-पानी और तूफान का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसी तरह 15 और 16 मार्च को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।
पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी (Weather)
इसके अलावा स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक, अब से 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 14 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है। 15 मार्च तक पंजाब में, 13 से 15 मार्च के बीच हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में और 15 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
इन इलाकों में भी बारिश के आसार (Weather)
13 और 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है। 14 मार्च तक सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 16 मार्च तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बारिश संभव है। 13 से 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है।