Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली के मौसम में कई दिनों से तेजी से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी बादल तो कभी तेज गर्मी और अब एक बार फिर तेज हवाएं चलने से सुबह और शाम के समय ठंड महसूस होने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने होली पर दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है।
इसके बावजूद दिल्ली वालों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के करीब पहुंच गया है। इसके साथ ही मध्य पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है। इस मौसम प्रणाली के कारण 10 से 15 या 16मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी, जिसमें समय के साथ बारिश की तीव्रता बदलती रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ का असर केवल पहाड़ी इलाकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह उत्तर भारतीय मैदानी क्षेत्रों पर भी देखने को मिलेगा।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में तीन दिन बारिश की संभावना है। 16 मार्च को बादल रहेंगे और 17 मार्च से मौसम फिर साफ हो सकता है। फिलहाल 13 मार्च, 14 मार्च और 15 मार्च 3 दिन लगातार हल्की बारिश होगी। यह बारिश नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव और दिल्ली में होने की संभावना है।
होली पर यूपी में आसमान में छाएंगे बादल(Weather)
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम पूरी तरह से साफ है। रात के समय भी अब हल्की ठंड हो रही है। हालांकि, दिन के तापमान में वृद्धि हो रही है। मंगलवार को भी राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। तेज धूप और हवा की रफ्तार में गिरावट से तापमान बढ़ने का अनुमान है।
आने वाले दिनों में तेज हवा के साथ ही बारिश होने के आसार भी जताए गए हैं। मौसम विभाग की माने तो होली के समय प्रदेश में बारिश हो सकती है। 13 मार्च से लेकर 15 मार्च तक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसी बीच होली होनी है। इसके बाद प्रदेश में मौसम फिर से साफ हो जाएगा।
किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं (Weather)
राजधानी लखनऊ में सोमवार को 17 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 32.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। इसी प्रकार का तापमान मंगलवार को भी रहने का अनुमान है। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ बना रह सकता है। इस दौरान किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी है। जबकि 12 मार्च से प्रदेश में धीरे-धीरे मौसम बदलना शुरू हो जाएगा।
12 तारीख को मौसम साफ रहने के साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसी क्रम में 13 मार्च को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। जबकि पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है। इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
14 मार्च को भी बारिश के आसार (Weather)
14 मार्च को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। हालांकि इस अवधि में तेज हवा का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है। साथ ही 15 मार्च को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। प्रदेश में 16 मार्च को मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा। वहीं प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। अयोध्या में सबसे कम 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और नजीबाबाद में 29.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
बारिश और बर्फबारी (Weather)
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज, 11 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। उत्तर पंजाब, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश के आसार हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ हो सकती है।
तमिलनाडु में बढ़ेगी बारिश की तीव्रता (Weather)
तमिलनाडु में 11 और 12 मार्च को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है, कुछ जगहों पर भारी बारिश के भी आसार हैं. केरल और लक्षद्वीप में 11 और 12 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। पंजाब और हरियाणा में 12 से 14 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तर राजस्थान में 12 से 15 मार्च के बीच हल्की बारिश के आसार हैं। उत्तर मध्य प्रदेश में 13 और 14 मार्च को हल्की बारिश की संभावना है।
गर्मी और लू की संभावना (Weather)
वहीं, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में 10 और 11 मार्च को गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा। गुजरात, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में 10 से 12 मार्च के बीच लू की स्थिति बन सकती है।