CLOSE AD

vegetable rates in Pakistan पाकिस्तानियों को अब सबसे ज्यादा पसंद आ रही है भारतीय रसोई की ये सब्जी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: vegetable rates in Pakistan दुनियाभर में मीट खाने के लिए पाकिस्तान के लोग जाने जाते हैं। वहां बनने वाले मुगलई फूड की दुनिया दीवानी है। 17 जून को बकरीद थी, डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, इस एक दिन में पाकिस्तान में 6.8 मिलियन जानवरों की कुर्बानी दी गई। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के लोगों को अब भारतीय रसोई की कुछ सब्जियां पसंद आ रही हैं। आइए चलिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

पाकिस्तानियों की क्या है पसंदीदा सब्जी (vegetable rates in Pakistan)

रिसर्च लिंक्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में लोग अब तेजी से मांस को छोड़ सब्जियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। वहां खाई जाने वाली सब्जियों में सबसे पहला नाम आलू का है। भारत की तरह पाकिस्तान में भी आपको हर घर में आलू मिल जाएगा। इसके अलावा प्याज, टमाटर, गोभी, पत्ता गोभी और मटर भी पाकिस्तानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। भारतीय रसोई में भी ये सब्जियां खूब बनाई जाती हैं। भारतीय लोग इन सब्जियों से तरह-तरह के डिश बनाते हैं।

पाकिस्तान के लोग बन रहे शाकाहारी (vegetable rates in Pakistan)

यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में लोग तेजी से शाकाहारी बन रहे हैं। दरअसल, महंगा मीट और नॉनवेज से होने वाली बीमारियों की वजह से अब पाकिस्तान के लोग सब्जियां खा रहे हैं। जर्मन न्यूज वेबसाइट डीडब्लू की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब पाकिस्तान में कई रेस्तरां ऐसे हो गए हैं जो तरह-तरह के वेजिटेरियन डिश अपने मेन्यू में रख रहे हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके पीछे कई वजहें हैं, लेकिन मुख्य वजह है मीट की कीमतों में तेजी से वृद्धि। आपको बता दें, यूरोमॉनीटर द्वारा बाजार के रिसर्च में यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान दुनिया का दूसरा तेजी से उभरता हुआ शाकाहारी राष्ट्र बन गया है।

आसमान पर सब्जियों की कीमत (vegetable rates in Pakistan)

ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान में सिर्फ मीट महंगा है। सब्जियों की डिमांड बढ़ने की वजह से वहां इनके दाम भी आसमान छू रह हैं। पाकिस्तान में भिंडी जहां 300 से 400 रुपये किलो के बीच है, वहीं एक किलो आलू की कीमत 80 पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा है। प्याज 150 रुपये से ज्यादा तो गोभी 200 रुपये किलो से ज्यादा की बिक रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News