Khabarwala 24 News Sitapur : UP News यूपी के जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार सुबह पिसावां-महोली मार्ग पर हुई मुठभेड़ में दो वांछित शूटर, संजय तिवारी उर्फ अकील खान और राजू तिवारी उर्फ रिजवान, मारे गए। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था और ये मिश्रित के अटवा गांव के निवासी थे। इनके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और अन्य गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।
क्या है पूरा मामला (UP News)
पुलिस के अनुसार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम पिसावां-महोली मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार संजय और राजू ने पुलिस को देखकर रुकने के बजाय फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलीबारी में दोनों शूटर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
8 मार्च को हुई थी हत्या (UP News)
8 मार्च 2025 को हेमपुर ओवरब्रिज पर दोपहर करीब 3 बजे दो बाइक सवार शूटरों ने राघवेंद्र बाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 34 दिन की जांच के बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद उर्फ विकास राठौर और दो अन्य को गिरफ्तार किया था। हत्या की वजह पुजारी का एक नाबालिग के साथ कथित अप्राकृतिक संबंध था, जिसे राघवेंद्र ने देख लिया था। इसके अलावा, राघवेंद्र ने धान खरीद घोटाले और जमीन रजिस्ट्री में धांधली की खबरें प्रकाशित की थीं, जिसके चलते उनकी हत्या की साजिश रची गई।
जांच और गिरफ्तारी (UP News)
पुलिस ने इस मामले में 18 हजार मोबाइल नंबरों की जांच की और 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो बाइक सवार शूटर, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, राघवेंद्र का पीछा करते दिखे। हत्याकांड में कुल पांच लोग शामिल थे, जिनमें से तीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। बाकी दो शूटरों की तलाश में क्राइम ब्रांच की तीन और एसटीएफ की सात टीमें लगी थीं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।