Khabarwala 24 News Kannauj: UP News कन्नौज, उत्तर प्रदेश: कन्नौज के कांशीराम कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। तालग्राम थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी दीपू पुत्र अखिलेश ने अपनी प्रेमिका, जो तीन बच्चों की मां है, को हासिल करने के लिए उसके 8 वर्षीय बेटे प्रियांशु को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया। इस हाईवोल्टेज ड्रामे को खत्म करने में पुलिस को सात घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
क्या है पूरा मामला (UP News)
शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे दीपू कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 84 में पहुंचा। उसने प्रेमिका के तीनों बच्चों को अपने कब्जे में लेकर मारपीट शुरू कर दी। कॉलोनी वालों ने हिम्मत दिखाते हुए दो बच्चों को तो छुड़ा लिया, लेकिन दीपू ने 8 वर्षीय प्रियांशु को तमंचे की नोक पर कमरे में बंद कर लिया। उसकी धमकी थी कि कोई पास आया तो वह बच्चे को गोली मार देगा।
पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन (UP News)
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दीपू को समझाने की कोशिश शुरू की। वह कभी बच्चे की कनपटी पर तमंचा सटाता, तो कभी खुद की। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद वह नहीं माना। स्थिति बिगड़ते देख अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई। एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने पहले अनुनय-विनय की, लेकिन जब दीपू नहीं माना तो विशेष कार्य बल (एसओजी) को बुलाया गया। सात घंटे तक चले तनावपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए पहले प्रियांशु को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। इस दौरान दीपू ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो दीपू के पैर में लगी।
घायलों का हाल (UP News)
घायल दीपू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया। मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी देवेश पाल के हाथ में भी चोट लगी, जिन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बंधक बनाए गए मासूम प्रियांशु को पुलिस ने सकुशल बचा लिया और उसे भी मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।