Khabarwala 24 News Meerut: Meerut News मेरठ पुलिस ने विवाहिता रीता के गायब होने के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है जिसमें पति हरिनंदन ने प्रेमिका रिचा से रिश्ते को बाधा न मानने के लिए पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दरभंगा बिहार की रहने वाली रीता को हरिनंदन ने पत्नी और तीन साल की बेटी को हरिद्वार घूमने के बहाने टैक्सी से ले जाकर रास्ते में गला घोंट दिया और शव को खतौली की गंगनहर में बहा दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए दरभंगा रेलवे स्टेशन से लापता होने की झूठी कहानी रची गई जिससे छह महीने तक फरार रहने के बाद मुंबई से दबोचे गए आरोपी ने पूछताछ में हत्या कबूल ली।
गुमशुदगी का रचा नाटक (Meerut News)
चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की साजिश में हरिनंदन का पूरा परिवार पिता शंभू शरण मां रामपरी और भाई दीपांशु शामिल था जिन्होंने गुमशुदगी का नाटक रचकर पुलिस को छकाया जबकि टैक्सी चालक प्रवेश ने भी हत्या में साथ दिया। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया है और प्रेमिका रिचा की भूमिका की जांच तेज है।
हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बनाया प्लान (Meerut News)
26 मई 2025 को रीता के पिता गणेश ने परतापुर थाने में बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जब दामाद हरिनंदन ने दावा किया कि रीता दरभंगा रेलवे स्टेशन से गायब हो गई लेकिन पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक की तो पता चला कि हरिनंदन मेरठ के इंद्रापुरम में पत्नी-बेटी के साथ रहता था। हत्या के बाद बच्ची को ननिहाल छोड़ फरार हो गया था और सर्विलांस टीम ने दो दिन पहले मुंबई से उसे पकड़ा। हरिनंदन की रिचा से अवैध संबंध थे लेकिन रीता इसका विरोध करती थी इसलिए रिश्ता बचाने के लिए उसने पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
हरिद्वार घूमने के बहाने ले गए (Meerut News)
26 मई को पत्नी-बेटी को हरिद्वार घूमने के बहाने टैक्सी में ले गया रास्ते में दोस्त व टैक्सी ड्राइवर प्रवेश की मदद से कार में ही रीता का गला घोंट दिया और खतौली गंगनहर ब्रिज से शव फेंक दिया। हत्या के बाद मोबाइल-सिम बदलता रहा फोन बंद रखा लोकेशन शिफ्ट की और कार्रवाई के डर से प्रेमिका व अपना फोन तोड़ फेंक दिया।
क्या बोले एसपी सिटी (Meerut News)
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार पिता शंभू शरण मां रामपरी और भाई दीपांशु को हत्या की पूरी जानकारी थी फिर भी उन्होंने जानबूझकर गुमराह करने का ड्रामा किया जिस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। प्रेमिका रिचा की संलिप्तता का पता लगाने के लिए उसके कॉल डिटेल्स और बयान लिए जा रहे हैं।
शव की तलाश में जुटी पुलिस (Meerut News)
रीता के पिता गणेश ने अपील की गिरफ्तारी से उम्मीद बंधी लेकिन बेटी का शव न मिलने से मन टूट रहा है जबकि मासूम नातिन बार-बार मां के आने की पूछती है। गंगनहर में डाइवर्स और एसडीआरएफ की मदद से तलाश तेज है आसपास के थानों से महिला के शव या कपड़ों की जानकारी जुटाई जा रही लेकिन नवंबर 2025 तक शव बरामदगी नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि नहर का तेज बहाव शव को दूर ले जा सकता है लेकिन प्रयास जारी हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















