Khabarwala 24 News Meerut: Meerut Earthquake उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में रविवार को भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मैग्नीट्यूड मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की जानकारी दी है।
एनसीएस के आंकड़ों के अनुसार, मेरठ में रविवार की सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके झटके महसूस किए गए। सबसे अहम यह है कि भूकंप का केंद्र मेरठ में ही धरती से ५ किलोमीटर नीचे था। गनीमत रही कि तीव्रता कम होने की वजह से किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, भूकंप के झटकों ने स्थानीय लोगों को कुछ हद तक डरा दिया है। भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए।
मेरठ में ही भूकंप का केंद्र
मेरठ (Meerut) में आज जून का महीना शुरू होते ही सुबह 8.44बजे भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र 28.87 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77396 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई लगभग ५ किलोमीटर थी।
आसपास के जिलों तक असर
हालांकि, भूकंप (Earthquake)की तीव्रता कम थी, लेकिन झटके इतने स्पष्ट थे कि कई लोगों ने उन्हें महसूस किया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप के झटकों की पुष्टि की और अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं। कुछ लोगों ने हल्के कंपन की बात कही, जबकि कई ने इसे नजरअंदाज भी किया। भूकंप के झटके केवल मेरठ तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि आसपास के जिलों जैसे गाजियाबाद, बागपत और मुजफ्फरनगर में भी लोगों ने हल्के झटके महसूस किए।
नोएडा गाजियाबाद में कब कब आए भूकंप
11 सितंबर 2024 को नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तर भारत में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस हुए थे।रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 थी. इसका केंद्र पाकिस्तान में था। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान इससे नहीं हुआ था।
22 जनवरी 2024
दिल्ली एनसीआर में भूकंप (Earthquake) का सबसे बड़ा झटका 22 जनवरी 2024 को आया था तब रात 11.39 बजे भूकंप के झटके आए थे और काफी देर तक धरती कांपती रही थी. हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।
21 जनवरी 2024
इससे एक दिन पहले 21 जनवरी को भी भूकंप से धऱती डोली थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हिसाब से सुबह 3.39 बजे दक्षिण पश्चिम भारतीय रिज पर 6.2 की तीव्रता का भूकंप आया था।
उत्तरकाशी में भूकंप के झटके
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले और चमोली जिले में भी भूकंप के झटके आते रहते हैं। वो भूकंप के संवेदनशील जोन में आते हैं। इस साल जनवरी और फरवरी में यहां भूकंप के आठ से दस झटके आए हैं।