Khabarwala24 News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कानपुर की श्रवण-वाक् दिव्यांग लड़की खुशी गुप्ता से बेहद प्यार और स्नेह से मिलते दिख रहे हैं। यह मुलाकात इतनी भावुक थी कि हर किसी का दिल छू गई।
खुशी गुप्ता कौन है?
खुशी गुप्ता कानपुर के ग्वालटोली अहरानी इलाके की रहने वाली है। वह जन्म से सुन और बोल नहीं सकती, यानी मूक-बधिर है। घर की माली हालत बहुत खराब है। पापा कल्लू गुप्ता पहले संविदा पर गार्ड थे, अब बेरोजगार हैं। मम्मी गीता गुप्ता दूसरों के घरों में काम करके किसी तरह गुजारा करती हैं। फिर भी खुशी के अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा कूट-कूट कर भरा है। उसे पेंटिंग बनाने का बहुत शौक है और वह सीएम योगी आदित्यनाथ की बहुत बड़ी फैन है।
पैदल चली आई लखनऊ, सिर्फ एक सपना था
22 नवंबर को खुशी बिना किसी को बताए घर से निकल पड़ी। उसका सपना था कि वह अपनी बनाई हुई पेंटिंग खुद सीएम योगी को सौंपेगी। वह अकेले पैदल-पैदल कानपुर से लखनऊ चल पड़ी। कई दिन लग गए, लेकिन आखिरकार वह लखनऊ पहुंच गई। लोक भवन के बाहर जब उसे पता चला कि आज मुलाकात नहीं हो पाएगी तो वह वहीं बैठकर रोने लगी। हजरतगंज पुलिस ने उसे देखा, सुरक्षा दी और परिवार को खबर की। घरवालों ने पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा रखी थी।
सीएम योगी को पता चला तो तुरंत बुलाया
जब मुख्यमंत्री को खुशी की पूरी कहानी पता चली तो उन्होंने फौरन अपने आवास पर खुशी और उसके पूरे परिवार को बुलवाया। 26 नवंबर को मुलाकात हुई। सीएम योगी ने खुशी से इशारों में बात की, उसकी पेंटिंग देखी और बहुत प्यार से गले लगाया।
सीएम योगी ने क्या-क्या दिया खुशी को?
- कानपुर के मूक-बधिर महाविद्यालय में दाखिला दिलाने का पूरा वादा
- पढ़ाई और स्किल डेवलपमेंट के लिए नया मोबाइल फोन और टैबलेट
- दोनों कानों का इलाज करवाने का सारा खर्च सरकार उठाएगी
- परिवार को लखनऊ या कानपुर में सरकारी आवास दिलाने की व्यवस्था
- खुशी और पूरे परिवार को नए कपड़े भेंट किए
खुशी ने इशारों में बताया कि उसने सीएम योगी को सैल्यूट मारा तो उन्होंने आशीर्वाद दिया। उसने बताया कि वह बड़ी होकर पुलिस अफसर बनना चाहती है। सीएम योगी ने मुस्कुराते हुए कहा – “बेटी, जो मन में है वही होगा।”
पूरा परिवार भावुक, नई उम्मीद जगी
खुशी के पापा-मम्मी और भाई जगत गुप्ता की आंखों में खुशी के आंसू थे। सालों से जो संघर्ष कर रहे थे, अचानक सब कुछ बदलता दिख रहा है। आज तक के कैमरे पर खुशी ने इशारों में कहा – “मुझे बहुत खुशी हुई, मैं पैदल आई थी, आज मिलकर अच्छा लगा।”
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















