CLOSE AD

Kanwar Yatra 2025: नीले ड्रम वाली कांवड़, 121 लीटर गंगाजल के साथ भोले का अनोखा अंदाज

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Kanwar Yatra 2025: सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई 2025, शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस मौके पर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कांवड़ियों की रौनक देखते ही बनती है। हर साल की तरह इस बार भी भोले के भक्त गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन इस बार एक अनोखी कांवड़ ने सबका ध्यान खींचा, जिसमें दो बड़े नीले प्लास्टिक ड्रम लटक रहे थे। इन ड्रमों में 121 लीटर गंगाजल भरा था, जिसे देखकर लोग हैरान भी हुए और मुस्कुराए भी।

नीले ड्रम वाली कांवड़ बनी चर्चा का केंद्र (Kanwar Yatra 2025)

गुरुवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर जब लोगों की नजर इस अनोखी कांवड़ पर पड़ी, तो हर कोई ठिठक गया। दो बड़े नीले ड्रमों में भरे 121 लीटर गंगाजल के साथ यह कांवड़ न केवल आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि इसके unique design ने भी लोगों को आकर्षित किया। गाजियाबाद के एक भोले भक्त ने बताया कि उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा गंगाजल लेकर भगवान शिव को अर्पित करना था। साथ ही, वे अपने माता-पिता को भी गंगाजल से स्नान करवाना चाहते थे।

इस भक्त ने बताया, “मैं जब बाजार गया, तो देखा कि बड़े कलश बहुत महंगे हैं। फिर नीले ड्रम दिखे, जो सस्ते भी थे और ज्यादा जल ले जाने में भी सुविधा थी।” श्रद्धा और भक्ति की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने इस अनोखी कांवड़ को तैयार किया। जैसे ही वे हाईवे पर निकले, लोगों ने उनकी कांवड़ की तस्वीरें खींचनी शुरू कर दीं। Social media पर इसकी photos और videos तेजी से viral हो गए।

Kanwar Yatra 2025 Blue Drum Kanwar
Kanwar Yatra 2025 Blue Drum Kanwar

सौरभ हत्याकांड ने याद दिलाया नीला ड्रम (Kanwar Yatra 2025)

नीला ड्रम मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के बाद से सुर्खियों में रहा है। उस मामले में पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी और शव को नीले ड्रम में सीमेंट के साथ पैक कर छुपाया था। उस दौरान social media पर नीले ड्रम को लेकर ढेरों memes और reels viral हुए थे। अब जब यह नीला ड्रम एक कांवड़िए के कंधे पर दिखा, तो लोगों ने फिर से इसे याद किया।

कई लोगों ने इस नीले ड्रम वाली कांवड़ के साथ selfies खींची। कुछ ने मजाक में कहा, “भाई, कहीं ये वही ड्रम तो नहीं?” लेकिन भोले भक्त ने बड़े ही सहज अंदाज में जवाब दिया, “मेरा ड्रम तो भोलेनाथ के नाम है, किसी गुनाह से इसका कोई लेना-देना नहीं।” उनकी यह simplicity और भक्ति ने लोगों का दिल जीत लिया।

सावन में कांवड़ का अलग-अलग अंदाज (Kanwar Yatra 2025)

सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति का प्रतीक है। इस दौरान भक्त तरह-तरह की कांवड़ लेकर निकलते हैं। कोई motorcycle पर सजावट वाली कांवड़ ले जाता है, तो कोई tractor पर भव्य कांवड़ सजाता है। लेकिन इस बार नीले ड्रम वाली कांवड़ ने एक नया trend सेट किया। यह कांवड़ न केवल सस्ती और practical थी, बल्कि इसने यह भी दिखाया कि भक्ति में कोई बंधन नहीं होता।

आस्था का रंग, अनोखा स्वरूप (Kanwar Yatra 2025)

हर साल सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान भक्त अपनी creativity दिखाते हैं। कोई अपनी कांवड़ को LED lights से सजाता है, तो कोई traditional तरीके से इसे बनाता है। लेकिन इस बार नीले ड्रम वाली कांवड़ ने यह साबित कर दिया कि आस्था का कोई fixed format नहीं होता। यह भक्त की भावना और समर्पण ही है जो कांवड़ को खास बनाता है।

कांवड़ यात्रा 2025: क्यों है खास? (Kanwar Yatra 2025)

सावन 2025 में कांवड़ यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। हरिद्वार, गंगोत्री और अन्य पवित्र स्थानों से गंगाजल लेकर भक्त अपने गांव-शहर लौट रहे हैं। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर इस बार भी लाखों कांवड़िए दिखाई दे रहे हैं। नीले ड्रम वाली कांवड़ ने इस यात्रा को और भी यादगार बना दिया।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News