Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने नगर पालिका परिषद पिलखुवा के वार्ड नंबर 15, लखपत सिंह की मड़ैया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से क्षेत्र की साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। लोगों ने बताया कि विद्युत और पेयजल आपूर्ति समय पर हो रही है, जिससे बुनियादी सुविधाओं में कोई बड़ी कमी नहीं है।
खाली प्लॉटों में कूड़े पर नाराजगी
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खाली प्लॉटों में कूड़ा जमा होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नगर पालिका परिषद पिलखुवा के अधिशासी अधिकारी को तत्काल कूड़ा हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही, खाली प्लॉटों पर नगर पालिका का बोर्ड लगाने का आदेश दिया ताकि लोग वहां कूड़ा न डालें।
प्लॉट मालिकों को नोटिस, चारदीवारी अनिवार्य
जिलाधिकारी ने खाली प्लॉटों के मालिकों को 15 दिनों के भीतर चारदीवारी कराने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि मालिक समय पर चारदीवारी नहीं कराते, तो उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, कूड़ा डालने वालों पर जुर्माना लगाने के लिए भी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया।
स्वच्छता के प्रति कड़ा रुख
जिलाधिकारी ने स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने नगर पालिका को नियमित निगरानी और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा।
निरीक्षण में शामिल रहे यह अधिकारी
निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी धौलाना, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पिलखुवा, स्थानीय सभासद, और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
