Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में धौलाना-पिलखुवा रोड पर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सालासर फैक्ट्री में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में जर्जर टीन शेड अचानक भरभराकर ढह गया, जिसके मलबे में दबकर पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दो मजदूरों की हालत गंभीर देखते हुए गाजियाबाद के एक अस्पताल के लिए रैफर किया गया। जहां एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि चार का उपचार चल रहा है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
फैक्ट्री में मोबाइल टावर का सामान बनाने का काम होता है। यहां यूपी, बिहार के विभिन्न जनपदों के मजदूर काम करते हैं। बताया गया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय करीब 60 मजदूर फैक्ट्री के अंदर बने जी प्लांट में समान पर नंबर अंकित करने में लगे हुए थे। दोपहर करीब 12.30 बजे करीब 30 मजदूर खाना खाने के लिए टीन शेड से बाहर आ गए जबकि शेष अंदर मौजूद थे। इसी बीच लोहे का गाटर टूटने से हादसा हो गया।
कर्मचारियों में मची अफरा तफरी (Hapur)
हादसे के बाद कंपनी में मौजूद कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग भी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को दुर्घटना की सूचना देकर आनन फानन में मलबे में मजदूरों को निकालना शुरू कर दिया। इसी भी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया ।
कौन हैं मृतक और घायल मजदूर (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि घायलों में गांव खेड़ा निवासी रामभूल, डूहरी निवासी मनीष, जिला हरदोई के लालबालपुर निवासी संदीप, संजेश और कुलदीप हैं। रामभूल और मनीष की हालत गंभीर देखते हुए गाजियाबाद के एक अस्पताल के लिए रैफर किया गया है, जहां उपचार के दौरान रामभूल की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। घायलों में मनीष की हालत अभी गंभीर बनी है।
पुलिस ने जांच की शुरू (Hapur)
थाना प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि चार घा.यल मजदूरों का इलाज चल रहा है।जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।