Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद Hapur में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल, अग्रवाल महासभा, और शहीद मेला समिति ने अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों, डॉक्टरों, और स्टाफ की आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। साथ ही, हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई।
Hapur में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
शहर के प्रमुख संगठनों ने एकत्र होकर अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad Air India plane crash)के पीड़ितों को याद किया। इस सभा में 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके साथ ही, हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की गई। यह आयोजन न केवल शोक व्यक्त करने का माध्यम था, बल्कि समाज में एकता और संवेदनशीलता का संदेश भी देता है।
सभा में शामिल हुए प्रमुख लोग
इस श्रद्धांजलि सभा में Hapur के कई गणमान्य लोग और व्यापारी शामिल हुए। कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं: ललित अग्रवाल (छावनी वाले), व्यापारी नेता संजय अग्रवाल, सोनू बंसल, सुनील जैन, वीरेंद्र गर्ग बिट्टू, संजय डाबर, दीपक बंसल, मुकुल त्यागी एडवोकेट, गुलशन त्यागी, सुधीर गुप्ता, हरेंद्र कौशिक, कपिल सिंहल, विवेक, मनोज गुप्ता, कपिल, भारत भूषण, प्रभात अग्रवाल, राजीव गर्ग दत्तियाने वाले, गिरीश अग्रवाल, विकास गर्ग, सतेंद्र गौड़, अमित अग्रवाल, हरेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।
add