हापुड़ (khabarwala24 News)। हापुड़ जिले की बहादुरगढ़ पुलिस ने बंद मकानों, दुकानों और नलकूपों में चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक बाल अपराधी भी शामिल है। गिरफ्तारी के दौरान चोरी का सामान और इस्तेमाल की गई बाइक-स्कूटी बरामद की गई है। आरोपी कई थानों में दर्ज मामलों के साथ शातिर अपराधी बताए जा रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान
पुलिस ने प्रिंस (निवासी गांव करीमपुर), जीशान (निवासी गांव नगला बड़, थाना बहादुरगढ़), फैसल उर्फ हसन, अय्यूब और अंजार (निवासी गांव वैट, थाना सिंभावली) तथा एक बाल अपराधी को लुहारी खेड़ा तिराहे से करीमपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से गहने, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इन्वर्टर, बैटरी, एलईडी टीवी, नलकूप की मोटर, स्टार्टर और बिना नंबर की बाइक-स्कूटी बरामद हुई।

चोरी की घटनाओं का खुलासा
आरोपियों ने पूछताछ में थाना बहादुरगढ़, गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावली और बाबूगढ़ क्षेत्रों में लगभग छह चोरी की वारदातें कबूल की हैं। वे पहले रेकी करते थे और मौका मिलने पर चोरी अंजाम देते थे। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि प्रिंस पर नौ, फैसल उर्फ हसन पर सात, अय्यूब पर 14, अंजार पर छह और जीशान पर आठ मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


