CLOSE AD

Hapur कांवड़ यात्रा को लेकर दो अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल कालेज

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर जनपद के समस्त प्राथमिक / उच्च प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालय/सी.बी.एस.ई / आई.सी.एस.ई/मदरसा बोर्ड / संस्कृत बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय / डिग्री कालेज / डायट / तकनीकी संस्थान का दो अगस्त तक अवकाश घोषित किया है।

आदेश पर उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई (Hapur )

जिला विद्यालय निरीक्षक डा.विनीता ने जारी आदेश में कहा कि जनपद के समस्त प्राथमिक / उच्च प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालय / सी.बी.एस.ई / आई.सी.एस.ई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय / मदरसा बोर्ड / डिग्री कालेज / डायट / तकनीकी सस्थाओं के प्राचार्य / प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है, कि 26 जुलाई से दो अगस्त तक उपरोक्त समस्त प्रकार के सरकारी / गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्य बन्द रहेगा। यदि अवकाश में कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोरतम् कार्रवाई की जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News