Khabarwala 24 News Hapur:यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) जिले के पिलखुवा में दीपावली के त्योहार से ठीक पहले प्रशासन और पुलिस ने अवैध पटाखा व्यापार पर शिकंजा कस दिया। रविवार की देर शाम पुरा मोहल्ला क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य के अवैध पटाखों का भारी जखीरा बरामद किया गया। इस कार्रवाई में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, और पुलिस अब गाजियाबाद से जुड़े संभावित नेटवर्क की परतें उधेड़ रही है। यह अभियान जन सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया है, ताकि पटाखों से होने वाले हादसों को रोका जा सके।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
एसडीएम मनोज कुमार, सीओ अनीता चौहान और थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने पुरा मोहल्ला में दबिश दी। टीम ने स्थानीय निवासी अनिल गुप्ता के दो अलग-अलग मकानों पर छापा मारा, जहां छिपाकर रखे गए पटाखों का स्टॉक बरामद हुआ। अनुमानित मूल्य 10 लाख रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ये पटाखे बिना वैध लाइसेंस के इकट्ठा किए गए थे और दीपावली बाजार में बेचने की तैयारी थी। मौके से फरार हुए एक-दो संदिग्धों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

क्या कहते हैं अधिकारी (Hapur)
एसडीएम मनोज कुमार ने कहा, “यह कार्रवाई पूरी तरह जन सुरक्षा के लिए है। बिना लाइसेंस वाले पटाखा कारोबार पर सख्ती बरती जाएगी, क्योंकि ये खतरनाक साबित हो सकते हैं।” सीओ अनीता चौहान ने बताया, “शहरभर में सतर्कता बरती जा रही है। दीपावली से पहले अभियान और तेज होगा, ताकि कोई हादसा न हो।” थाना प्रभारी पटनीश कुमार ने अपील की कि लोग केवल लाइसेंसी दुकानों से पटाखे खरीदें और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प चुनें।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।