Khabarwala24 Hapur News: हापुड़ के धौलाना तहसील में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मानसिक रूप से बीमार युवक तहसील भवन की ऊपरी मंजिल पर चढ़ गया। वह नीचे कूदने की धमकी देने लगा। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और पूरा इलाका अफरा-तफरी से भर गया। यह युवक गांव बासतपुर का रहने वाला अजयपाल है, जो पिछले 25 साल से दिमागी बीमारी से जूझ रहा है। उसके घरवाले बताते हैं कि अजयपाल का व्यवहार हमेशा अजीब रहता है। वह कभी पड़ोसियों से झगड़ा करता है तो कभी घरवालों से उलझ पड़ता है।
हंगामा कैसे शुरू हुआ (Hapur News)
दोपहर के वक्त अजयपाल अचानक तहसील की छत पर पहुंच गया। लोग उसे नीचे उतरने के लिए समझाते रहे, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था। फिर उसने छत की दीवार पर बैठकर मां काली और हनुमान जी की पूजा शुरू कर दी। गवाहों के मुताबिक, वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था, “मुझे किसी की जरूरत नहीं है, मां काली सब संभालती हैं। पानी या खाना नहीं चाहिए, मां काली ही सब इंतजाम करती हैं।” उसने पेन और डायरी मांगी, जिससे पुलिस और वहां खड़े लोग हैरान हो गए।
अधिवक्ता की समझदारी से शांत हुआ युवक (Hapur News)
सूचना मिलते ही तहसील के सीनियर वकील वीरेंद्र तोमर मौके पर पहुंचे। उन्होंने धीरे-धीरे अजयपाल से बात की और उसकी हालत समझते हुए पेन-डायरी दे दी। थोड़ी देर में युवक शांत होने लगा। इसी बीच पुलिस और होमगार्ड के जवान पहुंचे। उन्होंने चारों तरफ घेरा बनाया और प्लान बनाकर उसे नीचे उतारने की कोशिश की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजयपाल को सुरक्षित उतार लिया गया।
पुलिस और वकील ने बचाई जान (Hapur News)
इस दौरान तहसील में इतनी भीड़ जमा हो गई कि कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा था। हर कोई दुआ मांग रहा था कि युवक बच जाए। आखिरकार वकील वीरेंद्र तोमर और पुलिस की स्मार्टनेस से बड़ी मुसीबत टल गई। नीचे आने के बाद अजयपाल को शांत किया गया और उसके परिवार को सौंप दिया। घरवाले उसे गाड़ी में बैठाकर घर ले गए। इसके बाद सबने राहत की सांस ली।
पुलिस का बयान (Hapur News)
धौलाना थाना इंचार्ज मनीष चौहान ने कहा कि युवक लंबे समय से मानसिक रोगी है और उसकी हालत कभी-कभी बिगड़ जाती है। फिलहाल उसे परिवार को सौंप दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की कि ऐसी घटनाओं में भीड़ न लगाएं और अफवाहों से दूर रहें।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















