Khabarwala 24 News Hapur: हापुड़ बार एसोसिएशन के वर्ष 2026–27 के चुनाव के परिणाम शनिवार देर शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घोषित कर दिए गए। अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह नवादा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 607 मत प्राप्त किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुकेश त्यागी को 463 मत मिले। देवेंद्र सिंह नवादा ने 144 मतों के अंतर से यह चुनाव जीता।
वहीं, सचिव पद पर रवि कुमार ने कुलदीप तोमर को 113 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। चुनाव परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ताओं में उत्साह देखने को मिला और विजयी प्रत्याशियों को फूल-मालाएं पहनाकर बधाई दी गई।
चुनाव मैदान में 5 पदों पर थे 12 प्रत्याशी (Hapur)
हापुड़ बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए कुल 5 पदों पर 12 प्रत्याशी मैदान में थे। शुक्रवार को हुए मतदान में कुल 1284 मतदाताओं में से 1101 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शनिवार सुबह आठ बजे बार रूम में मतगणना शुरू हुई। नतीजों को लेकर बड़ी संख्या में अधिवक्ता बार रूम के बाहर एकत्र रहे।

रमेश लोधी बने कोषाध्यक्ष (Hapur)
मुख्य चुनाव अधिकारी संदीप कुमार त्यागी एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी सूरज कुमार और आदिल चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह नवादा को 607, मुकेश त्यागी को 463 तथा पुरुषोत्तम वर्मा को 30 मत प्राप्त हुए।
सचिव पद पर रवि कुमार को 604 और कुलदीप तोमर को 491 मत मिले।सह सचिव प्रशासन पद पर सुर्जन सिंह सैनी को 587, सरफराज को 355 तथा सलीम को 49 मत मिले।सह सचिव पुस्तकालय पद पर आशीष शर्मा को 672 और विमल कुमार को 349 मत प्राप्त हुए।कोषाध्यक्ष पद पर रमेश लोधी को 596 तथा मुशाहिद को 456 मत मिले।
इन पदों पर निर्विरोध हुआ चयन (Hapur)
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मंजूर अहमद, वरिष्ठ सदस्य पद पर सुधीर कुमार राणा, ठाकुर रामअवतार सिंह तोमर, देवेंद्र कुमार (सागर), दिलशाद चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, जमील अहमद तथा कनिष्ठ सदस्य पद पर अतुल कुमार, कुलदीप कुमार, दीपक कुमार शर्मा, सचिन कुमार शर्मा, मोहम्मद अनस कुरैशी और आमिर खान निर्विरोध चुने गए।















