Khabarwala 24 News Hapur:यूपी के जनपद Hapur के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। जिन पर स्वयं को पत्रकार बताकर लोगों को डराकर अवैध वसूली करने का आरोप है। पकड़े गए आरोपियों में से एक अंकित शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ 20 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। गुलफाम सैफी नामक दूसरा आरोपी भी इस गैंग का हिस्सा था। पुलिस ने इनके पास से फर्जी प्रेस कार्ड, माइक, तमंचा, और कारतूस बरामद किए हैं। हापुड़ पुलिस अब इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
क्या है पूरा मामला? (Hapur)
एसपी हापुड़ कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने एक संगठित गैंग का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी पत्रकार बनकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। यह गैंग रंगदारी, धमकी, और अवैध वसूली के जरिए लोगों में दहशत फैलाता था। दोनों आरोपियों, गुलफाम सैफी और अंकित, का एक सोशल मीडिया नेटवर्क था, जिसके जरिए वे अपनी गतिविधियों को अंजाम देते थे। पुलिस को सोशल मीडिया चैट्स और साइबर जांच के माध्यम से इस गैंग की जानकारी मिली। साइबर सेल अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और फर्जी आईडी के स्रोतों की जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि इस गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही बाकी संलिप्त लोगों को भी पकड़ा जाएगा।
Hapur पुलिस ने क्या बरामद किया?
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी प्रेस कार्ड और विजिटिंग कार्ड, विभिन्न न्यूज चैनलों की तीन माइक (फर्जी आईडी के साथ), पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
शातिर अंकित का अपराधिक इतिहास पकड़े गए आरोपियों में अंकित एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, और Hapur में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें हत्या और हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले भी कार्रवाई हो चुका है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी?
पुलिस ने बताया गया कि पकड़े गए आरोपी ग्राम अटूटा, थाना बाबूगढ़, जनपद Hapur निवासी गुलफाम सैफी, ग्राम नुनसा, थाना बाबरी, जनपद शामली निवासी अंकित हैं।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी
Hapur पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएएगी। । साइबर सेल टीम इस नेटवर्क के बारे में जांच में जुटी है, ताकि गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके।
