Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के Hapur में थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर में भाजपा के जिला महामंत्री पुनीत कुमार गोयल की बंद पड़ी प्लाईवुड फैक्ट्री में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी में इस्तेमाल हुआ ई-रिक्शा व सामान भी बरामद कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
Hapur कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला माता मोहल्ला निवासी पुनीत कुमार गोयल, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला महामंत्री हैं, उन्होंने बताया कि उनकी ततारपुर गांव में एक प्लाईवुड फैक्ट्री है, जो लंबे समय से बंद पड़ी है। कुछ दिन पहले फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए थे। 10 जून 2025 को जब पुनीत कैमरों को ठीक कराने फैक्ट्री पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि वहां चोरी हो चुकी है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। 8 जून की सुबह एक चोर फैक्ट्री में घुसा और सामान खोल रहा था। इसके बाद 10 जून की सुबह उसी चोर ने दो मोटर, एक फ्रिज कंप्रेशर, टूल किट, और दो बैटरी चुराकर ले गया। पुनीत ने तुरंत थाना हापुड़ देहात में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपी?
थाना Hapur देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का आरोपी सुलतानपुर मार्ग पर जा रहा है। इस टिप-ऑफ के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मोहल्ला सोटावाली निवासी राम सिंह को धर दबोचा। राम सिंह के कब्जे से पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल हुआ ई-रिक्शा, चुराए गए टूल किट, मोटर के पार्ट्स, और अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि राम सिंह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, और उससे पूछताछ जारी है।
