खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : पूरे देश के साथ-साथ हापुड़ जनपद में भी सुशासन सप्ताह शुरू हो गया है। यह सप्ताह 19 दिसम्बर से लेकर 25 दिसम्बर तक चलेगा। इस सुशासन सप्ताह की थीम ‘ प्रशासन गांव की ओर‘ रखा गया है। इस सप्ताह का शुभारम्भ सोमवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की ओर से इस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव डाक्टर देवेश चतुर्वेदी ने भाग लिया।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में सुशासन के क्षेत्र में किये गये कार्यो की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में ऑनलाईन हापुड़ जिले के भी अधिकारी जुडे रहे। जनपद की ग्राम पंचायतों में सोमवार को सुशासन दिवस मनाया गया।
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय और पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिवरों में आए लोगो की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और जनहित में चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगो को दी जायेगी।
सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत भारत सरकार की केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली में लम्बित लोक शिकायतों का निराकरण किया जाएगा, स्टेट पोर्टल (आई0जी0आर0एस0) में प्राप्त लोक शिकायतों का निराकरण, ऑन लाईन सर्विस डिलिवेरी की सेवाओं में वृद्धि, सर्विस डिलिवेरी आवेदनों का निस्तारण और सुशासन के क्षेत्र में किये गये नवाचारों के फोटो ग्राफ पोटल पर अपलोड किये जाएंगे।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने शासन की मंशा के अनुरूप पूरी तनमयता के साथ ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्ताह के तहत शिवरों का आयोजन करने और लोगो को बेहतर सुविधाऐं दिलाने के लिये सहायक विकास अधिकारी पंचायत और ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही न बरती जाए।