CLOSE AD

Snake Catcher स्कूटी के हैंडल में घुसा कोबरा, निकालते ही एेसे करने लगा अटैक; देखिए वीडियो

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Snake Catcher  सांप वैसे तो आमतौर पर जंगलों में ही पाए जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ये इंसानी इलाकों में भी घुस आते हैं, इनके अाने पर लोगों में खलबली मच जाती है और अगर वो सांप कोबरा या करैत जैसा खतरनाक हो, फिर तो लोगों की हालत खराब हो जाती है। आपने सांपों को लोगों के घरों में घुसते तो बहुत देखा होगा, लेकिन ऐसा बहुत कम ही होता है कि कोई सांप गाड़ी में भी घुस जाए और वो भी स्कूटी के हैंडल में। जी हां, आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं।

स्कूटी के हैंडल में घुसी कोबरा (Snake Catcher)

दरअसल, एक विशालकाय और जहरीला कोबरा किसी तरह एक स्कूटी के हैंडल में घुस गया था और निकलने का नाम ही नहीं ले रहा था। ऐसे में उसे निकालने के लिए एक स्नेक कैचर को बुलाया गया, जिसने बड़ी सावधानी से उस कोबरा को स्कूटी के हैंडल से निकाला। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने कैसे सांप की पूंछ पकड़ी हुई है, जिसका मुंह स्कूटी के हैंडल के अंदर है। स्नेक कैचर ने एक स्टिक की मदद से धीरे-धीरे कोबरा को हैंडल के अंदर से निकाला और निकालते ही सबसे पहले तो वो खुद को ही काटने लगा और उसके बाद स्कूटी पर ही अटैक कर दिया। हालांकि वह स्नेक कैचर पर हमला नहीं कर सका, क्योंकि वह पहले से ही सावधान था।

इंदौर की बताई जा रही घटना (Snake Catcher)

यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर की बताई जा रही है. जिस शख्स ने कोबरा का रेस्क्यू किया, उसका नाम राजेश बताया जा रहा है। इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rajesh_indori_snake_rescuer_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.3 मिलियन यानी 13 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 27 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।

यूजर्स ने किए कमेंट्स (Snake Catcher)

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, च्स्कूटी के साथ सांप फ्री मिला होगाज्, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये स्कूटी का नया फीचर हैज्. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है कि ये सिक्योरिटी का नया फीचर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News