Khabarwala24 News Hapur: कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने नगर निकाय निर्वाचक नामावलियों के संक्षित पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार माह अक्टूबर, नवंबर 2022 में नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के अंतर्गत जनपद के नगरीय निकायों में बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं के नाम परिवर्तित विलोपित एवं संशोधित किए गए थे । उसके बाद 18 नवंबर 2022 को सभी नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कराया गया। जिसके अनुसार हापुड़ जनपद के समस्त नगरीय निकायों में 344449 मतदाता शामिल हैं ।
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 01 -01 -2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और किसी कारण वश छूटे हुए पात्र व्यक्ति को सूची में नाम शामिल करने हेतु परिशिष्ट 15 में आवेदन करें । आपत्ति विलोपन हेतु परिशिष्ट 18 में आवेदन किया जाएगा ।मतदाता सूची में सम्मिलित प्रविष्टि में संशोधन कराने हेतु परिशिष्ट 16 में आवेदन करें । यह सभी आवेदन अपने से संबंधित मतदान स्थल के बीएलओ को प्रस्तुत करने होंगे । उस अवधि में प्रत्येक बीएलओ अपने-अपने मतदान स्थल पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे । जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विभिन्न अविधियों के कार्य को निश्चित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें ।
यह रहे मौजूद
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर सुनीता सिंह, उप जिलाधिकारी धौलाना दिग्विजय सिंह, उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर विवेक यादव तहसीलदार सदर, जयप्रकाश सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार त्यागी सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
