Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: नगर के न्यू शिवपुरी स्थित श्री हरमिलाप वैष्णो देवी मंदिर में हरमिलाप मिशन के अध्यक्ष श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलाप महाराज का अवतार दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी लाईटों व फूलों से सजाया गया। भजनों की धुन पर श्रद्धालु जमकर थिरके।

श्री हर मिलाप मिशन के प्रचारक प्रवीण सेठी ने जन्मदिन आपका सतगुरु मनाने हम भी आए हैं, हम हाथ उठा कर कहते हैं हम हो गए हारा वाले के जैसे भजन गाकर सबको खूब नचाया पूरा भवन गुरु भक्ति में लीन हो गया। संकीर्तन मंडलियों ने भजन गाकर श्रद्धालुओ को खूब नचाया। सभी भक्तों ने गुरु भक्ति के भजन गाकर गुरु महाराज जी के दीर्घायु की कामना की। अंत में प्रसाद वितरित किया गया।
यह रहे मौजूद
इस दौरान चरणजीत मुटरेजा, राजन मुटरेजा, प्रदीप मुटरेजा, किशोरी सेठी, जगदीश माकन, राकेश कालरा, नीता भगत, उषा मुटरेजा, सरिता, नीटू भसीन, कंचन सेठी, तृषा सेठी, सुमित सेठी, रजत सेठी, सुनील सेठी, पुनीत अरोड़ा, अनीता सेठी, प्रीतम सेठी, नरेंद्र अरोड़ा, राजू अरोड़ा, टीना सेठी आदि मौजद रहे।