Hapur News Khabarwala24 News Garhmukteshwar (Hapur) : जनपद की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 25 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिकअप गाड़ी में ओडिशा से गांजा छिपाकर लाते थे और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में इसकी सप्लाई करते थे।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार बुधवार रात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रभारी सोमवीर सिंह संदिग्ध लोगों और वाहनों की पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली कि अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गांव दिल्ली-लखनऊ हाईवे-9 के आसपास दिखाई दिए हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम ने स्याना रोड पर एक पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, आरोपी पुलिस को देख फरार होने लगे। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने गाड़ी सवार चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उनके पास से कट्टों में भरा हुआ करीब 25 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जनपद अलीगढ़ के थाना खैर के रहने वाले अंकित, हरेंद्र, रोहित, गांव मूसेपुर में रहने वाले बिजेंद्र सिंह, हैं।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 किलो गांजा, एक पिकअप गाड़ी, चार मोबाइल फोन, 2420 रुपये बरामद किए हैं।
शातिर तस्कर हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह काफी समय से गांजे की तस्करी कर रहे थे। गांजे को ओडिशा से सस्ते दाम पर खरीदकर लाते थे और दिल्ली एनसीओ क्षेत्र में सप्लाई करते थे। पुलिस गिरोह के बाकी साथियों की भी तलाश कर रही है।

















