खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : भारत सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक टीम ने पहुंचकर उत्तराखंड टीम के साथ जिले के कई गांवों में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत की।
सीएचसी अधीक्षक डाक्टर दिनेश खत्री ने बताया कि दिल्ली की एनएचएसआरसी और उत्तराखंड राज्य के नवचयनित चिकित्सा अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए गांव वझीलपुर और मलकपुर में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्ष्रण किया।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य के प्रशिक्षु चिकित्सा अधिकारियों ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अलावा और पीएचसी पर मिल रही सेवाओं की पूरी जानकारी प्राप्त की। साथ ही वहां आने वाले मरीजों से बातचीत भी की।
जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा की
भारत सरकार एवं उत्तराखंड राज्य के नवचयनित चिकित्सा अधिकारियों ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा की है। इस अवसर पर स्वास्थय मंत्रालय से डाक्टर सुरभि, डाक्टर पंकज, डाक्टर अक्षित, डाक्टर दिव्या प्रकाश, रीजनल मैनेजर एनएचएम मेरठ अमबरीश कुमार, चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राकेश यादव, एचईओ सत्य प्रकाश, बीसीपीएम मोहित गोस्वामी एवं सीएचओ राधेश्याम, मधु, एएनएम लक्ष्मी आदि माैजूद रहे।