Khabarwala 24 News New Delhi : TVS EV Scooter अभी मार्केट में ओला अपने सस्ते स्कूटर के लिए जानी जाती है, लेकिन अब खबर आ रही है टीवीएस एक नया ईवी स्कूटर बना रही है, जो कि कंपनी के iQube स्कूटर से सस्ता हो सकता है। आइए आपको नए ईवी स्कूटर के बारे में बताते हैं…
बैटरी और लुक्स मामले में स्मार्ट होगा (TVS EV Scooter)
रिपोर्ट के मुताबिक, टीवीएस कंपनी अपने एंट्री लेवल ईवी पर काम कर रही है। TVS ने साल 2020 में iQube स्कूटर को लॉन्च किया था, जो कि 3 बैटरी कैपेसिटी के साथ 5 वेरिएंट्स में मार्केट में मौजूद है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एंट्री लेबल यानी आईक्यूब से सस्ते स्कूटर पर काम कर रही है जो कि बैटरी और लुक्स के मामले में स्मार्ट होगा।
बढ़िया प्रोडक्ट्स लाने का दबाव भी (TVS EV Scooter)
कंपनियों पर बढ़ती महंगाई और सरकार की ओर घटती सब्सिडी के चलते सस्ते दाम में बढ़िया प्रोडक्ट्स लाने का दबाव भी है और ऐसा लग रहा है कि टीवीएस अपने एंट्री लेवल स्कूटर को बनाने में इन सभी फैक्टर्स पर काम कर रही है। हालांकि, अभी नए ईवी स्कूटर के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी iQube की तर्ज पर नए स्कूटर को बनाएगी।
iQube की तुलना में सरल फीचर्स (TVS EV Scooter)
TVS का मकसद फेस्टिव सीजन से पहले बाजार में अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारना है, ताकि बाजार की मांग को भुनाया जा सके और इसे लॉन्च किया जा सके। इसकी कीमत 90,000 रुपये से 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है और कंपनी शायद iQube की तुलना में सरल फीचर्स और या तो वही 2.2kWh बैटरी पैक या थोड़ा छोटा बैटरी पैक देकर इसे हासिल करेगी। हालांकि, स्कूटर के नाम के बारे में भी कोई जानकारी स्पष्ट नहीं है।