CLOSE AD

BYD Electric Cars चीनी कंपनी BYD ने जर्मनी में लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक कार, रेनॉ और फॉक्सवैगन की बढ़ी मुसीबत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : BYD Electric Cars चीनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी BYD ने जर्मनी में अपनी नई कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार डॉल्फिन सर्फ को लॉन्च किया है। ये यूरोपियन मार्केट में लॉन्च होने वाला कंपनी का 10वां मॉडल है।

यूरोपीय वाहन निर्माता कीमत के मामले में चीनी कंपनी से टक्कर के लिए सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाने की रेस में हैं। नई डॉल्फिन सर्व की कीमत 22,990 यूरो यानी ₹22.32 लाख है। ये BYD सीगल हैचबैक का थोड़ा ए़डवांस वर्जन है, जो चीन में काफी लोकप्रिय है। बेस मॉडल सिंगल-चार्ज रेंज में 322 किलोमीटर तक और टॉप मॉडल तक 507 किलोमीटर रेंज देगा।

डॉल्फिन सर्फ में लग्जरी फीचर्स (BYD Electric Cars)

डॉल्फिन सर्फ को तीन वेरिएंट में बेचा जाएगा। डॉल्फिन सर्फ में रोटेटिंग 10.1-इंच टचस्क्रीन, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें और बहुत कुछ जैसे फीचर्स हैं। कंपनी का दावा है कि डॉल्फिन सर्फ 30 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। डॉल्फिन सर्फ में कई लग्जरी फीचर्स हैं। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट सीट, 10.1 इंच का रोटेटिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वॉयस कमांड और ADAS शामिल है।

भारत में कब लॉन्च होगी कार? (BYD Electric Cars)

यूरोप में BYD डॉल्फिन सर्फ की डिलीवरी जून 2025 में शुरू होने वाली है। इलेक्ट्रिक हैचबैक के भारत में आने की उम्मीद है। हालांकि शुरुआती अटकलें थीं कि BYD भारत में चीनी मॉडल सीगल को लॉन्च करेगी, लेकिन अपडेटेड डॉल्फिन सर्फ अब बाजार के लिए बेहतर फिट लगती है। हालांकि, कंपनी ने अब तक भारत में सीगल या डॉल्फिन सर्फ के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

कार पर लगा है भारी टैरिफ (BYD Electric Cars)

यूरोप के देशों में चीनी कंपनी की इलेक्ट्रिक कार पर 27 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाता है। अक्टूबर 2024 में यूरोपीय संघ ने चीनी निर्मित ईवी पर टैरिफ बढ़ाकर 45.3 प्रतिशत कर दिया था। BYD फिलहाल अपनी कारों का निर्माण एशिया में करती है। हालांकि, ऑटोमेकर निकट भविष्य में टैरिफ से बचने के लिए तुर्की और हंगरी में दो नए प्लांट बना रहा है। इधर, यूरोपीय ऑटोमेकर ईवी प्राइव वॉर में चीनी कंपनी के कड़ी टक्कर का सामना कर रहे हैं।

इन कंपनियों की बढ़ाई चिंता (BYD Electric Cars)

अब बड़े पैमाने पर किफायती मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इस क्षेत्र में अकेले इस साल 25,000 यूरो से कम कीमत वाले 11 नए मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। जिनमें स्टेलेंटिस, रेनॉ और फॉक्सवैगन जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल होंगी। रेनॉ इलेक्ट्रिक R5 और हाल ही में लॉन्च की गई ट्विंगो ई-टेक लॉन्च करने के लिए तैयार है, जबकि फॉक्सवैगन अपनी ID.2 कॉम्पैक्ट EV लॉन्च करेगी। इन सभी मॉडलों की कीमत 25,000 यूरो यानी 25 लाख तक होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News