Khabarwala 24 News New Delhi : Pixel 9 Google Store Deals गूगल ने भारत में अपना आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर लॉन्च कर दिया है। इसके बाद आप Pixel डिवाइसेस को सीधे कंपनी से खरीद पाएंगे। खरीदारी को बेहतर बनाने के लिए गूगल ने कई पेमेंट मोड्स का विकल्प भी दिया है।
अबतक Google के प्रोडक्ट्स भारत में सीधे कंपनी नहीं बेच रही थी बल्कि इसके लिए कंपनी थर्ड पार्टी सेलर्स पर निर्भर थी। आधिकारिक रूप से Flipkart गूगल के Pixel फोन्स को भारत में बेच रहा था। हालांकि, कंपनी भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। हाल में ही कंपनी ने भारत में अपने फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू की है।
फोन पर मिल रहा बंपर ऑफर (Pixel 9 Google Store Deals)
Google Store से कंज्यूमर्स स्मार्टफोन, TWS ईयरबड्स और स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि आधिकारिक स्टोर से इन प्रोडक्ट्स को खरीदने का काफी लाभ है। कंज्यूमर्स को ना सिर्फ ऑथेंटिक प्रोडक्ट्स मिलेंगे, बल्कि उन्हें फ्लेक्सिबल पेमेंट और एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी मिलेंगे।
पुराने डिवाइसेस भी ट्रेड-इन (Pixel 9 Google Store Deals)
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट जारी कर बताया है कि Google Store से डिवाइसेस खरीदने पर कंज्यूमर्स को ऑफर मिलेंगे। कंज्यूमर्स डिस्काउंट, गूगल स्टोर क्रेडिट या इंस्टैंट कैशबैक जैसे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा आप पुराने डिवाइसेस को ट्रेड-इन भी कर सकते हैं। कंपनी अच्छा एक्सचेंज ऑफर दे रही है।
सस्ते में खरीद पाएंगे प्रोडक्ट्स (Pixel 9 Google Store Deals)
कंपनी Pixel 9 पर 6 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं Pixel 9 Pro पर 12 हजार रुपये का और Pixel 9 Pro Fold पर 15 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी अलग-अलग मॉडल्स पर 15 हजार रुपये तक का गूगल स्टोर डिस्काउंट दे रही है। इसमें इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर भी शामिल है।
3000 का कैशबैक दे रही कंपनी (Pixel 9 Google Store Deals)
Pixel 9a पर कंपनी 3 हजार का कैशबैक दे रही है। जिसके बाद फोन की कीमत 46,999 रुपये हो जाती है। वहीं Pixel 9 पर 5 हजार का डिस्काउंट और 7 हजार का कैशबैक मिल रहा है, जिसके बाद आप फोन को 67,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं प्रो वेरिएंट पर 20 हजार का ऑफर है। फोन 89,999 रुपये में मिल रहा है।
10 हजार का इंस्टैंट कैशबैक (Pixel 9 Google Store Deals)
Pixel 9 Pro XL पर भी 10 हजार का स्टोर डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा Pixel 9 Pro Fold पर भी ये ऑफर है। Pixel 8a पर 15 हजार का स्टोर डिस्काउंट और 3 हजार का इंस्टैट कैशबैक मिल रहा है।
कंपनी EMI का ऑप्शन दे रही (Pixel 9 Google Store Deals)
Pixel 8 Pro पर 37,000 का स्टोर डिस्काउंट और 7 हजार का इंस्टैंट कैशबैक है। यानी फोन पर 42 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 62,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी EMI का ऑप्शन भी दे रही है। डिवाइसेस की खरीद पर स्टोर क्रेडिट भी मिल रहा है।