CLOSE AD

IQOO Z10 Turbo Series आइकू लाया 7620mAh तक की बैटरी वाले दो नए फोन, कैमरा धांसू, चार्जिंग भी 120W तक की

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : IQOO Z10 Turbo Series आइकू ने अपने दो नए फोन iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro को लॉन्च किया है। कंपनी ने ये दोनों फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में है। चीन में Z10 टर्बो की शुरुआती कीमत 1799 युआन (21,025 रुपये) और Z10 टर्बो प्रो की शुरुआती कीमत 1999 युआन (करीब 23,365 रुपये) है। कंपनी इन फोन में 7620mAh तक की बैटरी और 120W तक की फास्ट चार्जिंग दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

फीचर और स्पेसिफिकेशन (IQOO Z10 Turbo Series)

कंपनी इन फोन में 2800×1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इनका पीक ब्राइटनेस लेवल 5500 निट्स तक का है। Z10 टर्बो 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और Z10 टर्बो प्रो 16जीबी तक की LPDDR5x Ultra 9600Mbps रैम के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर Z10 टर्बो में कंपनी डाइमेंसिटी 8400 और Z10 टर्बो प्रो में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 दे रही है।

50 MP का मेन कैमरा (IQOO Z10 Turbo Series)

फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। Z10 टर्बो में आपको मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी देखने को मिलेगा। वहीं, Z10 टर्बो प्रो के बैक पैनल पर मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए आपको इन फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

7620mAh की बैटरी (IQOO Z10 Turbo Series)

Z10 टर्बो में दी गई बैटरी 7620mAh की है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 34 मिनट में 60% तक चार्ज हो जाता है। वहीं, Z10 टर्बो प्रो 120W की फास्ट चार्जिंग और 7000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 100% चार्ज होने में 33 मिनट का समय लगता है। कंपनी के ये नए फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Origin OS 15 पर काम करते हैं। ये फोन IP65 रेटिंग के साथ आते हैं। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post