Khabarwala 24 News New Delhi : IQOO Neo 10 Price in India भारत में IQOO ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम iQOO Neo 10 है। कंपनी ने इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स, पावरफुल बैटरी 7000mAh की बैटरी, 120W का फास्ट चार्जर और 5500 nits पीक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले दिया है। कंपनी ने इसमें Snapdragon 8s Gen4 का चिपसेट यूज किया है। iQOO Neo 10 में 6.78-inch का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें यूजर्स को 144Hz Refresh Rate डिस्प्ले दिया है। इसमें यूजर्स को 5500 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
2 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी (IQOO Neo 10 Price in India)
भारत में कीमत 31,999 रुपये है, जिसमें 8GB + 128GB स्टोरेज मिलती है। 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 33,999 रुपये है। 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट 16GB + 512GB स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 40,999 रुपये है। 2 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।
iQOO Neo 10 की सेल इस दिन से (IQOO Neo 10 Price in India)
iQOO Neo 10 दो कलर वेरिएंट में आता है, जिनके नाम Inferno Red और Titanium Chrome हैं। इस हैंडसेट की सेल Amazon India और iQOO Online प्लेटफॉर्म पर होगी। इसकी प्रीबुकिंग आज से शुरू हो चुकी है। प्री-बुकिंग वालों के लिए 2 जून से खरीद सकेंगे और अन्य यूजर्स के लिए 3 जून को सेल होगी।
iQOO Neo 10 का स्पेसिफिकेशन्स (IQOO Neo 10 Price in India)
iQOO Neo 10 में Octa Core Snapdragon 8s Gen 4 के साथ Adreno 825 GPU का यूज किया है। यहां यूजर्स को 8GB से 16GB LPDDR5x Ultra RAM के ऑप्शन मिलते हैं। यहां कंपनी ने 128GB UFS 3.1 से 512GB UFS 4.1 स्टोरेज के ऑप्शन दिए हैं।
iQOO Neo 10 का कैमरा सेटअप (IQOO Neo 10 Price in India)
iQOO Neo 10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो Sony LYT-600 सेंसर है। 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है। इससे 4K 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो 4K 60 fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
iQOO Neo 10 की पावरफुल बैटरी (IQOO Neo 10 Price in India)
iQOO Neo 10 में 7000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 120W का फास्ट चार्जर मिलेगा। 19 मिनट में इस हैंडसेट की बैटरी 50 परसेंट तक चार्ज हो जाती है और 36 मिनट में 100 परसेंट चार्ज हो जाती है। इस हैडंसेट का वजन 206g है।