CLOSE AD

Apple iPhone 17 Series अगली फ्लैगशिप सीरीज पर काम कर रहा एप्पल, कितना अलग होगा iPhone 17 Pro, कैमरा ढाएगा कहर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Apple iPhone 17 Series एप्पल अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज iPhone 17 पर काम कर रहा है। iPhone 17 Air पहले से ही चर्चा में है लेकिन iPhone 17 Pro भी अब खूब सुर्खियों में आ रहा है। हाल में में इसके डिजाइन के कुछ संभावित बदलाव सामने आए हैं. जो इसे iPhone 16 Pro से काफी अलग दिखाते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप आखिर कैसे एपल का पिछला फोन नए फोन से अलग होगा। एपल की तरफ से ऑफिशियली कोई खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी नए आईफोन का दीदार इस साल सितंबर के महीने में हो सकता है।

नया कैमरा डिजाइन 

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के मुताबिक, Apple iPhone 17 Pro का एक नकली मॉडल दिखाया है। इस मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव कैमरा डिजाइन में देखने को मिला है। जहां iPhone 16 Pro में कैमरा पीछे ऊपर लेफ्ट साइड है। वहीं iPhone 17 Pro में ये कैमरा पूरा चौड़ा होकर फोन की बैक साइड पर फैलता हुआ दिख रहा है। ये डिजाइन कुछ हद तक Google Pixel फोन्स जैसा लगता है, लेकिन कैमरा, फ्लैश और सेंसर के बीच काफी खाली जगह भी दिख रही है।

डिजाइन पहले जैसा ही 

Apple iPhone 17 Pro  के बाकी हिस्सों में ज्यादा बदलाव नहीं दिखे हैं। एक्शन बटन, वॉल्यूम बटन, पावर बटन और कैमरा कंट्रोल बटन पुराने जैसी जगह पर ही हो सकते हैं। स्क्रीन साइज भी iPhone 16 Pro जैसा ही रहने की उम्मीद है। इसका मतलब ये है कि कंपनी इस बार डिजाइन पर नहीं, बल्कि कैमरा पर ज्यादा फोकस कर रही है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि एपल हर बार की तरह अपने अपकमिंग आईफोन के कैमरा कुछ अलग लेकर आएगा या नहीं।

कैमरा और बॉडी में बेहतर 

संभावना है कि एपल इस बार फिर से एल्यूमिनियम बॉडी इस्तेमाल कर सकता है। जिससे फोन हल्का और थोड़ा सस्ता भी हो सकता है। इसके अलावा, फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का हो सकता है, जो कि पहले के मुकाबले डबल क्वालिटी दे सकता है। बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकते है. जिनमें ज़ूम लेंस और अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News