Sunday, January 26, 2025

Space Debris Crash Kenya आसमान से जमीन पर गिरी 500 किलो की लोहे की विशालकाय रिंग, क्या है ये चीज, पता लगा रहे…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Space Debris Crash Kenya केन्या के दक्षिणी हिस्से में स्थित माकुनी काउंटी के मुकुकु गांव में अजीब घटना घटी। यहां आसमान से एक विशालकाय धातु की रिंग जमीन पर आ गिरा। यह धातु का टुकड़ा, जो लगभग 8 फीट (2.5 मीटर) व्यास और करीब 1,100 पाउंड (500 किलोग्राम) वजनी है। आसमान से गिरे विशालकाय लोहे के रिंग को देख आसपास के लोग पहले तो डर गए क्योंकि यह जलता हुआ जमीन पर गिरा था फिर इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। लोगों की समझ में नहीं आया कि आखिर आसमान से इतना विशाल छल्ला आया कहां से…

अंतरिक्ष एजेंसी ने सुरक्षित रख लिया मलबा (Space Debris Crash Kenya)

सूचना मिलते ही केन्या अंतरिक्ष एजेंसी (KSA) ने मौके पर पहुंचकर मलबे को सुरक्षित कर लिया और इसे जांच के लिए एजेंसी की कस्टडी में ले लिया है। हालांकि, हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के विशेषज्ञ और पुनः प्रवेश ट्रैकर जोनाथन मैकडॉवेल ने कहा कि मलबे पर “पुनः प्रवेश के दौरान गर्मी के स्पष्ट सबूत” नहीं दिखे, जिससे यह संभावना भी बनती है कि यह किसी विमान का हिस्सा हो सकता है।

धरती के वायुमंडल में प्रवेश करता हार्डवेयर (Space Debris Crash Kenya)

वहीं, अंतरिक्ष मलबे के विशेषज्ञ डैरेन मैकनाइट ने बताया कि कभी-कभी अंतरिक्ष मलबा किसी सैक्रिफिशियल मास से ढका रहता है, जो जल जाता है और हार्डवेयर पुनः धरती के वायुमंडल में प्रवेश करता है। इनसाइड आउटर स्पेस की शुरुआती जांच में एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन के सेंटर फॉर ऑर्बिटल एंड रि-एंट्री डिब्री स्टडीज (CORDS) की पुनः प्रवेश डेटाबेस से अनुमान लगाया है।

रॉकेट हार्डवेयर का हिस्सा होने की संभावना (Space Debris Crash Kenya)

अनुमान लगाया गया है कि यह मलबा 2004 में लॉन्च किए गए एटलस सेंटौर रॉकेट से संबंधित हो सकता है। यह रॉकेट 31 अगस्त 2004 को केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया गया था और इसमें यूएसए-179 नामक एक गुप्त अमेरिकी सैन्य उपग्रह ले जाया गया था। हालांकि, अमेरिकी स्पेस फोर्स के डेटा के अनुसार, उस रॉकेट का मलबा रूस के लेक बैकाल के ऊपर पुनः प्रवेश करते हुए देखा गया था।

बूस्टर हार्डवेयर से संबंधित हो सकता मलबा (Space Debris Crash Kenya)

केन्या स्पेस एजेंसी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी कर मुकुकु गांव के निवासियों, स्थानीय नेताओं और मीडिया का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस घटना को तेजी से रिपोर्ट किया। घटना की स्वतंत्र जांच के दौरान, कुछ तस्वीरों और डिज़ाइन की तुलना से यह अनुमान लगाया गया कि यह मलबा बूस्टर हार्डवेयर से संबंधित हो सकता है।

रॉकेट हार्डवेयर के डिज़ाइन में देखी समानता (Space Debris Crash Kenya)

उदाहरण के तौर पर, रूस के अंगारा-A5M रॉकेट हार्डवेयर के डिज़ाइन में समानता देखी गई। इस प्रकार की संरचनात्मक तकनीकें अंतरिक्ष उद्योग में बूस्टर निर्माण में आमतौर पर उपयोग की जाती हैं। इस घटना को लेकर केन्या स्पेस एजेंसी और अन्य अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की ओर से आगे की जांच जारी है। यह घटना अंतरिक्ष मलबे की चुनौती और इसके पृथ्वी पर प्रभाव के महत्व को रेखांकित करती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles