CLOSE AD

Ram Mandir Pran Pratishtha ‘राममयी’हुआ नेपाल, नागरिकों से किया 22 जनवरी के लिए बड़ा आह्वान

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Ram Mandir Pran Pratishtha ् रामलला नगरी अयोध्या में राम मंदिर का प्रण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है। इसको लेकर देशभर में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश में भी उत्साह का मौहल है। पड़ोसी देश नेपाल भी राममयी हो गया है। नेपाल के जनकपुर से 500 से अधिक टोकरियां अयोध्या पहुंची हैं। इनमें मिठाइयां और उपहार हैं। इतना ही नहीं, नेपाल सरकार ने 22 जनवरी को शराब और नॉन वेज खाने-पीने पर रोक लगाने का आह्वान किया है।

रामलला की ससुराल में भी जलेंगे दीये (Ram Mandir Pran Pratishtha)

माना जाता है कि नेपाल का जनकपुर भगवान राम का ससुराल है। जनकपुर उप महानगर शहर ने 22 जनवरी को हर घर में दीया जलाने का आह्वान किया है। बीरगंज मेट्रोपॉलिटन सिटी ने भी इस दिन मांसाहारी भोजन और शराब की बिक्री पर बैन लगाने को घोषणा की है। घड़ियारवा पोखरी में इस दिन समारोह भी होगा।

वैदिक मंत्र पढ़ेंगे नेपाल के पुजारी (Ram Mandir Pran Pratishtha)

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के एक पत्र के अनुसार, नेपाली पुजारी आचार्य दुर्गा प्रसाद गौतम प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन धार्मिक समारोह का नेतृत्व करेंगे। आचार्य गौतम वैदिक मंत्रों का भी पाठ करेंगे।

नेपाल से किन किन को  बुलाया

22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में जनकपुर में राम जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत राम तपेश्वर दास को भी आमंत्रित किया है। महंत राम तपेश्वर दास और उनके उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास इस कार्यक्रम का हिस्सा हो सकते हैं। काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल गणेश भट्ट को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News