Saturday, July 27, 2024

Railway Network दुनिया केे इन 27 देशों में आज तक नहीं चली ट्रेन, जानिए कौन कौन से हैं देश

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Railway Network कोयला और भाप इंजन से सबसे पहलेे ट्रेनों को चलाना शुरू किया गया था, जिसमें एक-जगह से दूसरी जगह पहुंचने में इन ट्रेनों को काफी समय लग जाता था। इसके बाद कमर्शियल ट्रेनों की शुरुआत हुई। इससे लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचनेे में सहुलियत होनेे लगी। अब रेल अमूमन कई देशों में आम जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं। जो रोजमर्रा लोगों को एक जगह से दूसरी जगह तो ले ही जाती है साथ ही व्यापार की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण है।

भारत में प्रतिदिन करीब 11 हजार ट्रेनें चलती हैं। वहीं दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क की बात करें तो वो अमेरिका का है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में अब भी कई देश ऐसे हैं जहां न ही रेल नेटवर्क है और न ही ट्रेने चलती हैं. तो चलिए जानते हैं कौनसे हैं वो देश।

किन देशों में नहीं है रेल नेटवर्क (Railway Network)

जिन देशों में रेल नेटवर्क नहीं हैै वो अधिकांश देश छोटे और द्वीप देश हैं। जैसे भारत के पड़ोसी देश भूटान में ही रेल नेटवर्क नहीं है। हालांकि अब वहां भारत रेल लाइन बना रहा है जिसका काम 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा अंडोरा, भूटान, साइप्रस, ईस्ट तिमूर, गिनी-बिसाऊ, आइसलैंड, कुवैत, लीबिया, मकाऊ, माल्टा, मार्शल आइलैंड्स, मॉरीशस, माइक्रोनेशिया, नाइजर, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, कतर, रवांडा, सैन मैरिनो, सोलोमन आइलैंड्स, सोमालिया, सूरीनाम, टोंगा, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, तुवालू, वनुआतू और यमन में अबतक कोई रेल नेटवर्क नहीं है।

अमीर देशों में भी रेल नेटवर्क नहीं (Railway Network)

इस लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर देश कतर, कुवैत और ओमान का भी नाम शामिल है जहां कोई रेल नेटवर्क नहीं है। वहां सड़कों पर चल रहे परिवहन सेे ही काम चल रहा है इसलिए कभी कोई रेल नेटवर्क नहीं बनाया गया। हालांकि कतर में 2022 में फुटबॉल वर्ल्डकप के चलते मेट्रो नेटवर्क बनाया गया था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!