खबरवाला 24 न्यूज सिंभावली:
थाना क्षेत्र के एक गांव में दुल्हे पक्ष के घर पर फायरिंग करने अौर घर के बाहर पोस्टर चस्पा किए जाने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव फरीदपुर में निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया कि उसके घर के बहार धमकी भरा हुआ पत्र चिपका दिए। इसके साथ साथ अन्य स्थान पर भी लगा दिए। इसके साथ ही अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल की शीशी मेें आग लगाकर घर पर फेंक दिया जिसकी फटने की आवाज सुनकर वह और उसके परिवार वाले जाग गए। आरोपी ने तीन फायर भी किए। गांव और मोहल्लों के लोगों को आता देख अज्ञात व्यक्ति भाग गए। इसको लेकर वह काफी भयभीत हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या लिखा था पोस्टर में
कान खोल कर सुन ले दूल्हे राजा। वह सिर्फ मेरी है। बारात लेकर मत आना। नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा। बारात श्मशान बना दूंगा। जिस भाई को दावत में गोली खानी है, वहीं बारात में आए। अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बरात में चलेगी। पोस्टर के आखिर में नाम की जगह लिखा है यार डिफाल्टर।