Khabarwala 24 News New Delhi: Pakistan Ram Mandir भारत में इस वक्त हर तरफ रामनगरी अयोध्या के राम मंदिर की चर्चा हो रही है। राम मंदिर की वजह से अयोध्या फिलहाल देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में एक राम मंदिर भी है। इस मंदिर की बड़ी मान्यता है और वहां के लोग आज भी इस मंदिर में पूजा करते हैं। आइए आज आपको पाकिस्तान के इसी राम मंदिर की कहानी बताएंगे, इसके साथ ही ये भी बताएंगे कि आखिर इस मंदिर को पाकिस्तान में बनवाने वाला हिंदू राजा कौन था।
कहां है पाकिस्तान में ये राम मंदिर (Pakistan Ram Mandir)
पाकिस्तान जब भारत से अलग नहीं था तब वहां के इस्लामाबाद के आसपास बहुत सारे हिंदू रहा करते थे। यही वजह थी कि इस इलाके में कई बड़े मंदिर हुआ करते थे। हालांकि, हम जिस राम मंदिर की बात कर रहे हैं वो इस्लामाबाद के सैदपुर गांव में है। 16 वीं शताब्दी में बना यह मंदिर भगवान राम का है। इलाके के हिंदू समुदाय के लोग मानते हैं कि राम जी जब वनवास में थे तो यहां भी वह रुके थे।
यह मंदिर किसने बनवाया (Pakistan Ram Mandir)
बताया जाता है कि इस मंदिर को 1580 में हिंदू राजपूत राजा मान सिंह ने बनवाया था। बंटवारे से पहले ये मंदिर अपनी भव्यता के लिए जाना जाता था। हालांकि, बंटवारे के बाद यह मंदिर धीरे-धीरे खंडहर में बदल गया। लेकिन साल 2016 में इस मंदिर के परिसर को फिर से तैयार किया गया और हिंदू समुदाय को सौंप दिया था।
कराची में हनुमान मंदिर (Pakistan Ram Mandir)
पाकिस्तान में सिर्फ श्री राम का ही मंदिर नहीं है। बल्कि यहां के कराची में भगवान राम के भक्त हनुमान का भी मंदिर है। कहा जाता ही कि कराची में स्थित यह मूर्ती हजारों साल पुरानी है। हालांकि, इसका पुनर्निमाण साल 1882 में कराया गया था। यहां आज भी हिंदूओं की दर्शन के लिए भीड़ लगी रहती है। इसके अलावा भी पाकिस्तान में कई पुराने और विशाल मंदिर हैं, जिनके दर्शन के लिए हर साल पूरी दुनिया से हिंदू यहां पहुंचते हैं। हिंगलाज शक्तिपीठ जो बलूचिस्तान में स्थित है, उसे पाकिस्तान के सबसे भव्य मंदिरों में से एक माना जाता था। लेकिन आज इस मंदिर की हालत खस्ता हो गई है और यह मंदिर खंडहर में तब्दील हो गया है।