Noida News Khabarwala 24 News Noida: नोएडा जनपद की बिसरख थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दोनों लुटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है मामला
थाना बिसरख पुलिस ने अजनारा गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान एक केटीएम मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोका तो आरोपी मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने लगे । पीछा करने पर बदमाश मोटरसाइकिल से उतरे और पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दो आरोपी पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
शातिर लुटेरे हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सात सोने की चेन बरामद की गई है। आरोपी शातिर अपराधी हैं और चेन लूट की कई वारदातों को उन्होंने अंजाम दिया है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
नौशाद उर्फ कालीन निवासी मकान नं0 684, गली नं0 12, मिर्जापुर, थाना विजयनगर, जनपद गाजियाबाद।
सचिन कुमार निवासी ग्राम होशियारपुर गढ़ी , थाना बाबूगढ़, जनपद हापुड़।
कालीन भाई के नाम से जाना जाता था नौशाद
पुलिस ने बताया कि विजयनगर क्षेत्र में नौशाद कालीन भाई के नाम से प्रसिद्ध था। उसे नौशाद के नाम से कम लोग ही जानते थे। आरोपी शातिर आपराधी है।
हाईस्पीड बाइक से देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से केटीएम बाइक बरामद की गई है। आरोपी लूट की वारदात में हाईस्पीड बाइक का इस्तेमाल करते थे, ताकि वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो सके।
यह किया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, लूटी हुई 7 सोने की चेन व एक चोरी की केटीएम बाइक बरामद की गई है।