Khabarwala 24 News Kia Sonet Launch Soon Nexon Features Such Fails : Nexon-vs-kia अब नेक्सॉन को चुनौती देने के लिए किआ अपनी एक एसयूवी का फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। इसमें कुछ ऐसे फीचर होंगे जो आपको नेक्सॉन में देखने को नहीं मिलेंगे। इन्हीं फीचर्स के दम पर ये कार नेक्सॉन को टक्कर देने जा रही है। किआ Sonet Facelift जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। टाटा नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने के बाद से ही इस कार की बिक्री कम होने का नाम नहीं ले रही है। लेकिन आज हम आपको कार के ऐसे 5 फीचर्स बताने जा रहे हैं जो नेक्सॉन में देखने को नहीं मिलेंगे।
ADAS (Nexon-vs-kia)
किआ सोनेट फेसलिफ्ट को कंपनी लेवल 1 एडीएएस के साथ लॉन्च करने जा रही है। इसमें फ्रंट कोलिजन, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स इसमें शामिल हैं। नेक्सॉन में आपको एडीएएस का फीचर देखने को नहीं मिलेगा।
एंबिएंट लाइटिंग (Nexon-vs-kia)
सोनेट के नए मॉडल में आपको एलईडी साउंड एंबिएंट लाइटिंग देखने को मिलेगी। नेक्सॉन में आपको एंबिएंट लाइट्स मिलती हैं लेकिन वे म्यूजिक के साथ सिंक नहीं हैं।
डिस्क ब्रेक्स (Nexon-vs-kia)
नेक्सॉन में आपको केवल फ्रंट व्हील्स में ही डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं। सोनेट में आपको ऑल व्हील डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
रिमोट कंट्रोल्ड एसी (Nexon-vs-kia)
सोनेट में रिमोट से इंजन स्टार्ट करने के ऑप्शन के साथ ही आपको क्लाइमेट कंट्रोल एसी को भी अपनी कार के रिमोट से ही ऑपरेट कर सकेंगे। ये फीचर आपको नेक्सॉन में देखने को नहीं मिलेगा।
एचवीएसी कंट्रोल (Nexon-vs-kia)
सोनेट में आपको बटन के साथ एचवीएसी कंट्रोल देखने को मिलेगा। ये टाटा नेक्सॉन में टच बेस्ट कंट्रोल पैनल में दिया गया है जो उतना स्मूथ नहीं है और कई बार ये सही तरीके से काम भी नहीं करता है।