CLOSE AD

Faridabad Murder Case : ससुर ने बेहोश बहू की हत्या से पहले लूटी आबरू, घर के सामने दफनाया शव

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Faridabad, Haryana: फरीदाबाद में हुए तन्नू हत्याकांड (Faridabad Murder Case) ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। 21 अप्रैल को हुई इस घटना में नए और चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतका तन्नू के ससुर भूप सिंह ने न केवल उसकी हत्या की, बल्कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म (Rape) भी किया। इस जघन्य अपराध में सास सोनिया और मृतका का पति अरुण भी शामिल थे। अरुण अभी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

हत्या की साजिश: परिवार ने मिलकर बनाया प्लान

पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश 15 अप्रैल को ही रच ली गई थी। मुख्य आरोपी भूप सिंह को अपराध शाखा ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में भूप सिंह ने कबूल किया कि तन्नू की हत्या की योजना में उसकी पत्नी सोनिया और बेटा अरुण भी शामिल थे। साजिश के तहत सास सोनिया को 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के एटा में अपनी भतीजी की शादी में भेज दिया गया, ताकि वह हत्या के समय मौके पर न रहे। यह सुनियोजित Murder Plan पुलिस जांच में सामने आया है।

नींद की गोलियां देकर बहू को किया बेहोश

21 अप्रैल की रात को तन्नू के पति अरुण ने अपनी पत्नी और बहन काजल के खाने में Sleeping Pills मिला दीं। खाना खाने के बाद दोनों गहरी नींद में सो गईं। इसके बाद ससुर भूप सिंह ने तन्नू की हत्या करने का फैसला किया। अरुण ने इस दौरान खुद को हत्या से अलग रखते हुए दूसरे कमरे में चला गया। यह पूरी घटना सुनियोजित और क्रूर तरीके से अंजाम दी गई, जो इस Haryana Crime को और भी भयावह बनाती है।

हत्या से पहले ससुर ने किया दुष्कर्म

पुलिस के अनुसार, भूप सिंह देर रात तन्नू के कमरे में घुसा। वह तन्नू का गला दुपट्टे से घोंटने वाला था, लेकिन उसने पहले बेहोश तन्नू के साथ Rape किया। हैरानी की बात यह है कि इस घिनौने कृत्य के बारे में उसने अपने बेटे अरुण और पत्नी सोनिया को कुछ नहीं बताया। इसके बाद भूप सिंह ने अरुण को बुलाया, और दोनों ने मिलकर तन्नू के शव को घर के सामने पहले से खोदे गए गड्ढे में डाल दिया। शव को छिपाने के लिए उस पर मिट्टी और ईंटें डाली गईं। यह Faridabad Crime News की सबसे शर्मनाक सच्चाई है।

घर के सामने खोदा गड्ढा, शव को दफनाया

आरोपियों ने पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए कहा कि गड्ढा Sewer Construction के लिए खोदा गया है। लेकिन नायब तहसीलदार जसवंत सिंह की मौजूदगी में गड्ढा खोदा गया, और तन्नू का शव बरामद हुआ। इस मामले में ससुर भूप सिंह, सास सोनिया, पति अरुण, और बहन काजल के खिलाफ पल्ला थाने में FIR दर्ज की गई है। यह Murder Case अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है।

दो महीने तक पुलिस को गुमराह किया

हैरानी की बात यह है कि ससुराल वालों ने तन्नू की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को दो महीने तक गुमराह किया। तन्नू उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद की रहने वाली थी। दो साल पहले उसकी शादी फरीदाबाद के रोशन नगर में रहने वाले अरुण सिंह से हुई थी। उसके परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि ससुराल वाले उसका ऐसा हाल करेंगे। यह Crime Story हरियाणा में बढ़ते अपराधों की एक भयावह तस्वीर पेश करती है।

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

पुलिस ने ससुर भूप सिंह और सास सोनिया को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अरुण अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। यह मामला Haryana Police की सक्रियता और अपराधियों को पकड़ने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस Faridabad Murder Case ने समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News