Thursday, March 20, 2025

NASA Space Mission 16 मार्च तक लौट सकते हैं सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर, कहा-आसान नहीं होगा धरती पर फिर से खुद को ढालना

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Sunita Williams and Barry Wilmore may return by March 16 भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विलमोर 16 मार्च तक धरती पर लौट सकते हैं लेकिन इतने लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने के बाद धरती पर खुद को फिर से ढालना उनके लिए आसान नहीं होगा।

नासा के अनुसार, अब स्पेसएक्स ड्रैगन को जल्द लॉन्च किया जाएगा, ताकि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित वापस लाया जा सके। सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर बोइंग स्टारलाइनर के जरिए सिर्फ 10 दिन के अंतरिक्ष मिशन पर गए थे, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण वे 9 महीने तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में फंसे रहे।

धरती पर लौटना आसान नहीं (NASA Space Mission)

सुनीता विलियम्स ने कहा, “अब तो मैं चलना भी भूल गई हूं। धरती पर चलना कांटों पर चलने जैसा लगेगा।” दरअसल, अंतरिक्ष में भारहीनता की वजह से इंसान को चलने की जरूरत नहीं पड़ती । माइक्रोग्रैविटी में रहने के बाद शरीर को गुरुत्वाकर्षण शक्ति के अनुरूप ढालना बड़ी चुनौती हो सकती है।

स्वास्थ्य पर होगा गहरा असर (NASA Space Mission)

अंतरिक्ष में महीनों बिताने के बाद अंतरिक्ष यात्रियों को शारीरिक कमजोरी, संतुलन की समस्या और हड्डियों की घनत्व में कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सुनीता विलियम्स और विलमोर सीधे घर नहीं जा सकेंगे बल्कि उन्हें मेडिकल परीक्षणों और रिकवरी प्रोग्राम से गुजरना होगा।

पूरी रिकवरी में लगेगा समय (NASA Space Mission)

चिकित्सकों का कहना है कि अंतरिक्ष से लौटने के बाद शरीर को दोबारा सामान्य ग्रेविटी के अनुसार ढालने में करीब डेढ़ महीने का समय लग सकता है। इसके अलावा, वैज्ञानिकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वे किसी भी प्रकार के वायरस या बैक्टीरिया को अंतरिक्ष से धरती पर लेकर न आए हों।

कैंसर बीमारी का भी खतरा (NASA Space Mission)

Cosmic Radiation के संपर्क में आने से शरीर में गहरे स्तर तक प्रभाव पड़ सकता है। इससे कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके अलावा, अंतरिक्ष में दिल और फेफड़े कम मेहनत करते हैं, इसलिए धरती पर लौटने के बाद इन्हें सामान्य स्थिति में लाने के लिए विशेष देखभाल की जरूरत होती है।

जल्द शुरू होगी वापसी प्रक्रिया (NASA Space Mission)

नासा के अधिकारियों के अनुसार, अगले हफ्ते स्पेसएक्स ड्रैगन लॉन्च किया जाएगा, जिसके जरिए सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू होगी। उनकी वापसी के बाद सभी जरूरी मेडिकल परीक्षण किए जाएंगे और रिकवरी के बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति मिलेगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles