Monday, September 16, 2024

lord hanuman statue usa बजरंगबली का विशाल रूप अब अमेरिका में दिखेगा , बनाई गई 90 फीट ऊंची प्रतिमा, नाम के पीछे है रोचक वजह !

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: lord hanuman statue usa हनुमान जी के महत्व को सिर्फ भारतीयों ने ही नहीं, विदेशियों ने भी जान लिया है। इसी वजह से कई विदेशी लोग भारत आकर भगवान के भक्त बन जाते हैं। पर अब तो अमेरिका भी भगवान हनुमान के भरोसे हो गया है। आपने अभी तक अमेरिका के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से जाना होगा, पर अब दुनिया अमेरिका को स्टैच्यू ऑफ यूनियन के रूप में भी जानेगी। ये हनुमान बाबा की एक विशाल प्रतिमा का नाम है, जिसे अमेरिका में स्थापित किया गया है।

प्रतिमा का हुआ अनावरण (lord hanuman statue usa)

रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका के टेक्सास में 18 अगस्त को भगवान हनुमान की 90 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण हुआ और उसका प्राण प्रतिष्ठान किया गया। ये प्रतिमा अब अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है और इसका नाम रखा गया है स्टैच्यू ऑफ यूनियन। इस मूर्ति को टेक्सास के शुगर लैंड में श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में बनाया गया है। श्री चिन्नाजीयार स्वामिजी के आशीर्वाद से इस मूर्ति की स्थापना हुई और निर्माण कार्य पूरा किया गया।

हनुमान बाबा की अमेरिका में मूर्ति (lord hanuman statue usa)

स्टैच्यू ऑफ यूनियन की वेबसाइट में दावा किया गया है कि ये मूर्ति उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति है, जिन्हें शक्ति, भक्ति और निःस्वार्थ सेवा के लिए जाना जाता है। ट्विटर पर भी इस मूर्ति के वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है और भगवान हनुमान की महिमा को बताया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2020 में भगवान हनुमान की 25 फीट ऊंची मूर्ति लगाई गई थी, जिसे भारत के वारंगल से मंगवाया गया था।

ऐसा पड़ा नाम (lord hanuman statue usa)

अब चलिए आपको बताते हैं कि इस प्रतिमा का नाम स्टैच्यू ऑफ यूनियन क्यों रखा गया। आप तो जानते ही होंगे कि जब माता सीता का हरण रावण ने कर लिया था, तब भगवान राम ने समस्त वानर सेना को चारों दिशाओं में उनकी खोज करने के लिए भेजा था। तब भगवान हनुमान भारत देश के अंत, यानी रामेश्वरम के पास पहुंचे थे और वहां से उन्होंने लंका के लिए उड़ान भरी थी। माता सीता से वो मिलकर लौटे और भगवान को उनकी सूचना दी और फिर भगवान ने लंका पर चढ़ाई कर रावण का वध किया और माता सीता को दोबारा हासिल किया। भगवान राम और माता सीता को मिलाने में भगवान हनुमान का बहुत बड़ा योगदान है। इस वजह से इस प्रतिमा का नाम स्टैच्यू ऑफ यूनियन रखा गया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!